ETV Bharat / bharat

अलर्ट: कभी भी पलट सकता है मौसम, हो सकती है बारिश, रजाई, कंबल को दिखाएं धूप

Weather Update Today 8 Nov 2024: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. जानिए आज मौसम का हाल

WEATHER UPDATE TODAY 8 NOV 2024
कभी भी पलट सकता है मौसम (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

हैदराबाद: नवंबर महीने की शुरुआत होते ही ठंड का भी अहसास होने लगा है. सुबह और रात का तापमान भी कम हो रहा है. ठंड को लेकर मौसम विभाग हर दिन अलर्ट कर रहा है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते हवा जहरीली बनी हुई है. वहीं, पहाड़ी इलाकों की बात करें तो विभाग के मुताबिक 10 नवंबर के बाद यहां हल्की बर्फबारी शुरू हो सकती है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा.

दिल्ली में जहरीली हवा का असर
सर्दी अभी शुरू भी नहीं हुई है और राजधानी दिल्ली की हवा पहले से ही जहरीली हो चुकी है. हर समय यहां धुंध छाई रहती है. लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. इसका साफ प्रभाव यमुना नदी में भी दिखाई दे रहा है. यमुना में जहरीला झाग ही झाग है. पूरे उत्तर भारत की बात करें तो उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों मे तापमान यथावत बना हुआ है. किसी भी प्रकार को कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तकरीबन एक सप्ताह तक ऐसे ही रहेगा. इससे इतर देश के कई राज्यों में सर्दी की दस्तक भी हो गई है. लगातार तापमान गिर रहा है. अगले सप्ताह से मौसम बदल सकता है.

विभाग ने यह भी बताया कि पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक मैक्सिमम टेम्परेचर भी 3 से 4 डिग्री तक अधिक बना हुआ है. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह भी करीब 2 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. विभाग के मुताबिक पूरे दिल्ली-एनसीआर में रात का तापमान 20 डिग्री. तक है.

दक्षिण भारत में बारिश हो रही
विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु और केरल में बारिश लगातार हो रही है. ऐसा मौसम एक हफ्ते तक बने रहने की संभावना है. गुरुवार को भी यहां भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान निकोबार, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु के लिए अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां बारिश हो सकती है.

पढ़ें: ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन से पहनने लगेंगे स्वेटर, होगी बारिश

हैदराबाद: नवंबर महीने की शुरुआत होते ही ठंड का भी अहसास होने लगा है. सुबह और रात का तापमान भी कम हो रहा है. ठंड को लेकर मौसम विभाग हर दिन अलर्ट कर रहा है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते हवा जहरीली बनी हुई है. वहीं, पहाड़ी इलाकों की बात करें तो विभाग के मुताबिक 10 नवंबर के बाद यहां हल्की बर्फबारी शुरू हो सकती है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा.

दिल्ली में जहरीली हवा का असर
सर्दी अभी शुरू भी नहीं हुई है और राजधानी दिल्ली की हवा पहले से ही जहरीली हो चुकी है. हर समय यहां धुंध छाई रहती है. लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. इसका साफ प्रभाव यमुना नदी में भी दिखाई दे रहा है. यमुना में जहरीला झाग ही झाग है. पूरे उत्तर भारत की बात करें तो उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों मे तापमान यथावत बना हुआ है. किसी भी प्रकार को कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तकरीबन एक सप्ताह तक ऐसे ही रहेगा. इससे इतर देश के कई राज्यों में सर्दी की दस्तक भी हो गई है. लगातार तापमान गिर रहा है. अगले सप्ताह से मौसम बदल सकता है.

विभाग ने यह भी बताया कि पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक मैक्सिमम टेम्परेचर भी 3 से 4 डिग्री तक अधिक बना हुआ है. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह भी करीब 2 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. विभाग के मुताबिक पूरे दिल्ली-एनसीआर में रात का तापमान 20 डिग्री. तक है.

दक्षिण भारत में बारिश हो रही
विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु और केरल में बारिश लगातार हो रही है. ऐसा मौसम एक हफ्ते तक बने रहने की संभावना है. गुरुवार को भी यहां भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान निकोबार, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु के लिए अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां बारिश हो सकती है.

पढ़ें: ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन से पहनने लगेंगे स्वेटर, होगी बारिश

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.