रांची: झारखंड की माटी के लाल बाबूलाल हेंब्रम ने फिजी में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने राज्य के साथ-साथ भारत का नाम रौशन किया है. विपरीत हालात के बावजूद बाबूलाल ने यह मुकाम हासिल किया है. बाबूलाल हेंब्रम को झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी में वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग ली है.
झारखण्ड के बेटे को खूब बधाई, जोहार! https://t.co/ACWzlHT8zf
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 17, 2024
फिजी में 16 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 49 किलोग्राम वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबूलाल हेंब्रम को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा है "झारखंड के बेटे को खूब बधाई, जोहार".
बाबूलाल हेंब्रम रामगढ जिला के हेसागढ़ा गांव के रहने वाला हैं. उनके पिता कैला मांझी दैनिक मज़दूर हैं. बाबूलाल हेंब्रम को बचपन से ही स्पोर्ट्स में रूचि थी. प्रतिभा की बदौलत साल 2018 में उनका चयन जेएसएसपीएस में हुआ. सोसायटी के प्रशिक्षक गुरविंदर सिंह के निर्देशन में पिछले कई वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे हैं और कई मेडल जीत चुके हैं.
जेएसएसपीएस का संचालन सीसीएल यानी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और झारखंड सरकार संयुक्त रूप से करती है. इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है. वर्तमान में जेएसएसपीएस खेल अकादमी में कुल 286 प्रशिक्षु हैं, जिन्हें कुल 11 खेल विधाओं जैसे वेटलिफ्टिंग, साइकिलिंग, मुक्केबाजी, कुश्ती में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बाबूलाल की इस शानदार उपलब्धि से सीसीएल प्रबंधन बेहद उत्साहित है. प्रबंधन ने बाबूलाल को शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें- नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिपः गिरिडीह की काव्या ने जीता सिल्वर मेडल - Giridih Kavya won silver medal