ETV Bharat / state

भाजपा और आजसू में बढ़ी दूरी: विपक्ष के कार्यक्रम में सांसद सीपी चौधरी के शामिल होने पर भाजपाइयों ने जताया एतराज, कह दी ये बड़ी बात - RIFT BETWEEN AJSU AND BJP

गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ग्रामीण अधिकार मंच के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसका भाजपाइयों ने विरोध जताया है.

BJP Objection On MP CP Choudhary
धनबाद में ग्रामीण अधिकार मंच के कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2025, 10:30 PM IST

धनबादः ग्रामीण अधिकार मंच की ओर से धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में गिरिडीह से आजसू पार्टी के सांसद सीपी चौधरी शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के कार्यक्रम में शामिल होने पर एतराज जताया है. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विपक्षियों के कार्यक्रम में सांसद हुए हैं. शीर्ष नेतृत्व को इस बात से अवगत कराया जाएगा. वहीं कार्यक्रम के दौरान सांसद ने ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है. कार्यक्रम के दौरान बीसीसीएल और जिला प्रशासन के खिलाफ सांसद जमकर बरसे.

खानुडीह बसंती चौक पर कार्यक्रम आयोजित

जिले के खानुडीह बसंती चौक में ग्रामीण अधिकार मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी शामिल हुए. वही सांसद के कार्यक्रम में शामिल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि एनडीए के खिलाफ चुनाव में काम करने वाले लोगों के कार्यक्रम में सांसद के शामिल होने से सभी भाजपा के लोग आहत हैं.

बीजेपी और आजसू नेता के बयान (ईटीवी भारत)

सांसद को समस्याओं से कराया अवगत

ग्रामीण अधिकार मंच के कार्यक्रम में सांसद सीपी चौधरी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विस्थापन, बेरोजगारी, पानी, बिजली की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को ठगने, जमीन परियोजना में जाने के बावजूद नियोजन नहीं देने का भी मामला उठाया. वहीं ग्रामीणों ने धनबाद सांसद का नाम लिए बिना मधुबन कोलवाशरी में मैनुअल लोडिंग से वंचित रखने का बड़ा आरोप भी लगाया है. सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके हक-अधिकार के लिए हमेशा साथ हैं. बीसीसीएल, जिला पुलिस प्रशासन से किसी भी परिस्थिति में अधिकार दिलाने का काम करेंगे. अगर जरूरत पड़ा तो आंदोलन भी करेंगे.

वहीं मामले में बाघमारा भाजपा मंडल वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यक्रम की कोई सूचना पार्टी को नहीं दी गई है. सांसद इंडिया गठबंधन के विरोधियों के बुलावे पर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इससे भाजपा के लोग आहत हैं. चुनाव में भाजपा ने उन्हें पूरे मन से जिताने का काम किया था, लेकिन आज मोदी विरोधी लोगों के साथ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इसकी शिकायत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे. वही, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों के बुलाने पर वह कार्यक्रम में पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि वह कभी उनलोगों से मिलने नहीं पहुंचे थे. शिकायत को दूर करते हुए ग्रामीणों की सभी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे.

जानें भाजपाइयों के विरोध पर क्या बोले सांसद

बीसीसीएल और प्रशासन के पदाधिकारी यदि ग्रामीणों का हक और अधिकार को कुचलेंगे तो उस चुनौती को वह स्वीकार करते हुए समस्या को दूर करेंगे. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पर भाजपाइयों के द्वारा विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बुलावे पर धनबाद आए हैं. उन्होंने कहा कि वह सभी के सांसद हैं. अगर उनलोगों को भी कोई समस्या है तो उनसे कहें. आपको बता दे कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हुई हिंसक झड़प घटना के बाद भाजपा और आजसू के बीच दूरी बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस में अंतर्कलह! इस्तीफे की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष का जवाब, कहा- हम कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाते - dhanbad news

कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash - CONGRESS WORKERS CLASH

धनबाद में भाजपा के सम्मान समारोह में जमकर हंगामा, विधायक राज सिन्हा के खिलाफ लगे मुर्दाबाद का नारे - Internal Conflict In Jharkhand BJP - INTERNAL CONFLICT IN JHARKHAND BJP

धनबादः ग्रामीण अधिकार मंच की ओर से धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में गिरिडीह से आजसू पार्टी के सांसद सीपी चौधरी शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के कार्यक्रम में शामिल होने पर एतराज जताया है. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विपक्षियों के कार्यक्रम में सांसद हुए हैं. शीर्ष नेतृत्व को इस बात से अवगत कराया जाएगा. वहीं कार्यक्रम के दौरान सांसद ने ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है. कार्यक्रम के दौरान बीसीसीएल और जिला प्रशासन के खिलाफ सांसद जमकर बरसे.

खानुडीह बसंती चौक पर कार्यक्रम आयोजित

जिले के खानुडीह बसंती चौक में ग्रामीण अधिकार मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी शामिल हुए. वही सांसद के कार्यक्रम में शामिल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि एनडीए के खिलाफ चुनाव में काम करने वाले लोगों के कार्यक्रम में सांसद के शामिल होने से सभी भाजपा के लोग आहत हैं.

बीजेपी और आजसू नेता के बयान (ईटीवी भारत)

सांसद को समस्याओं से कराया अवगत

ग्रामीण अधिकार मंच के कार्यक्रम में सांसद सीपी चौधरी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विस्थापन, बेरोजगारी, पानी, बिजली की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को ठगने, जमीन परियोजना में जाने के बावजूद नियोजन नहीं देने का भी मामला उठाया. वहीं ग्रामीणों ने धनबाद सांसद का नाम लिए बिना मधुबन कोलवाशरी में मैनुअल लोडिंग से वंचित रखने का बड़ा आरोप भी लगाया है. सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके हक-अधिकार के लिए हमेशा साथ हैं. बीसीसीएल, जिला पुलिस प्रशासन से किसी भी परिस्थिति में अधिकार दिलाने का काम करेंगे. अगर जरूरत पड़ा तो आंदोलन भी करेंगे.

वहीं मामले में बाघमारा भाजपा मंडल वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यक्रम की कोई सूचना पार्टी को नहीं दी गई है. सांसद इंडिया गठबंधन के विरोधियों के बुलावे पर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इससे भाजपा के लोग आहत हैं. चुनाव में भाजपा ने उन्हें पूरे मन से जिताने का काम किया था, लेकिन आज मोदी विरोधी लोगों के साथ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इसकी शिकायत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे. वही, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों के बुलाने पर वह कार्यक्रम में पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि वह कभी उनलोगों से मिलने नहीं पहुंचे थे. शिकायत को दूर करते हुए ग्रामीणों की सभी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे.

जानें भाजपाइयों के विरोध पर क्या बोले सांसद

बीसीसीएल और प्रशासन के पदाधिकारी यदि ग्रामीणों का हक और अधिकार को कुचलेंगे तो उस चुनौती को वह स्वीकार करते हुए समस्या को दूर करेंगे. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पर भाजपाइयों के द्वारा विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बुलावे पर धनबाद आए हैं. उन्होंने कहा कि वह सभी के सांसद हैं. अगर उनलोगों को भी कोई समस्या है तो उनसे कहें. आपको बता दे कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हुई हिंसक झड़प घटना के बाद भाजपा और आजसू के बीच दूरी बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस में अंतर्कलह! इस्तीफे की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष का जवाब, कहा- हम कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाते - dhanbad news

कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash - CONGRESS WORKERS CLASH

धनबाद में भाजपा के सम्मान समारोह में जमकर हंगामा, विधायक राज सिन्हा के खिलाफ लगे मुर्दाबाद का नारे - Internal Conflict In Jharkhand BJP - INTERNAL CONFLICT IN JHARKHAND BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.