देवघर:खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं.इसे लेकर देवघर के कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग स्टेडियम में चार दिवसीय इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें कई जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए और निशानेबाजी में अपना जौहर दिखाया.
10 जुलाई को शूटिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन
चार दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर झारखंड राइफल शूटिंग एसोसिएशन के सचिव आजाद कुमार पाठक ने बताया कि देवघर जिले में दूसरी बार इस तरह का राज्यस्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. सात जुलाई से इसकी शुरुआत हुई थी और 10 जुलाई को समापन हुआ.
500 प्रतिभागियों ने शूटिंग चैंपियनशिप में लिया था हिस्सा
शूटिंग चैंपियनशिप में करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं इस दौरान करीब 600 से ज्यादा तरह की शूटिंग से जुड़ी स्पर्धा हुई. जिसमें खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और निशानेबाजी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
आज बेहतर करने वाले खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का होगा वितरण
राइफल शूटिंग एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का बुधवार को आखिरी दिन है. आज सभी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जाएगा.
18 जिलों के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में लिया भाग
इस प्रतियोगिता में राज्य के 18 से ज्यादा जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. जिसमें रांची, देवघर, दुमका, गोड्डा सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में लड़कियों ने बढ़-कर का हिस्सा लिया.
खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
वहीं प्रतियोगिता का आयोजनकर्ता आजाद पाठक ने कहा कि राइफल शूटिंग एसोसिएशन की तरफ से चैंपियनशिप के आयोजन से खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में देवघर जिला में फिर से इस तरह के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
वहीं राइफल शूटिंग एसोसिएशन के ओर से चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए थे.व्यवस्था से खिलाड़ी संतुष्ट नजर आए.
ये भी पढ़ें-