ETV Bharat / state

21 आईईडी बम के साथ 55 पीस जिलेटिन बरामद, पुलिस ने नक्सलियों के बंकर भी किये ध्वस्त - IED BOMB

पश्चिमी सिंहभूम जिला में कराइकेला के जंगलों से भारी मात्रा में आईईडी बम बरामद किया गया है.

huge quantity of IED bombs recovered from forests of Karaikal in West Singhbhum district
कराइकेला के जंगलों से बरामद आईईडी व अन्य सामग्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2025, 11:02 PM IST

चाईबासाः कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इसी कड़ी में जिला पुलिस मंगलवार को अहम सफलता मिली है. जिसमें सर्च ऑपेरशन के दौरान पुलिस ने जंगलों और पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में आईईडी बम और विस्फोटक बरामद किया है.

पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराइकेला के जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में 2-2 किलो के 12 और 1 किलो के 9 यानी कुल 21 आईईडी बम बराबद किया गया है. वहीं 55 पीस जिलेटिन विस्फोटक भी बरामद किया गया है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान एक पुराने नक्सली कैंप बंकर को ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता की मदद से जंगल में बमों को विनष्ट कर दिया गया है.

कराइकेला के जंगलों से बरामद आईईडी को नष्ट किया गया (ETV Bharat)

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पोड़ाहाट क्षेत्र में सूचना के आधार पर अभियान संचालित किया जा रहा था. नक्सली दस्ता के भ्रमणशील होने की सूचना थी और उसके विरूद्ध अभियान संचालित किया गया. इस ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को कराईकेला थानान्तर्गत ग्राम सेरेंगदा के कुचा टोला के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 2-2 किलो के 12 और 1-1 किलो के 9, कुल 21 आईईडी बम को बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है.

इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने मौके से 5 पीस जिलेटिन विस्फोटक भी बरामद किया. इसके साथ ही एक पुराने नक्सली डंप यानी बंकर को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. इस नक्सली डंप से कई सामग्रियां बरामद की गयी हैं. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209, 203, 205, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 60, 197, 157, 174, 193, 134, 26, 11 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जवानों ने किया 6 तीर IED बरामद, सभी को मौके पर ही किया नष्ट

इसे भी पढ़ें- आईईडी की जद में टोंटो के जंगल, 15 किलो का बम हुआ बरामद

इसे भी पढ़ें- गांव वालों के लिए कब्रगाह बन रही उनकी अपनी जमीन, बारूदी सुरंग के जाल में फंसकर गंवा रहे जान!

चाईबासाः कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इसी कड़ी में जिला पुलिस मंगलवार को अहम सफलता मिली है. जिसमें सर्च ऑपेरशन के दौरान पुलिस ने जंगलों और पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में आईईडी बम और विस्फोटक बरामद किया है.

पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराइकेला के जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में 2-2 किलो के 12 और 1 किलो के 9 यानी कुल 21 आईईडी बम बराबद किया गया है. वहीं 55 पीस जिलेटिन विस्फोटक भी बरामद किया गया है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान एक पुराने नक्सली कैंप बंकर को ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता की मदद से जंगल में बमों को विनष्ट कर दिया गया है.

कराइकेला के जंगलों से बरामद आईईडी को नष्ट किया गया (ETV Bharat)

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पोड़ाहाट क्षेत्र में सूचना के आधार पर अभियान संचालित किया जा रहा था. नक्सली दस्ता के भ्रमणशील होने की सूचना थी और उसके विरूद्ध अभियान संचालित किया गया. इस ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को कराईकेला थानान्तर्गत ग्राम सेरेंगदा के कुचा टोला के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 2-2 किलो के 12 और 1-1 किलो के 9, कुल 21 आईईडी बम को बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है.

इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने मौके से 5 पीस जिलेटिन विस्फोटक भी बरामद किया. इसके साथ ही एक पुराने नक्सली डंप यानी बंकर को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. इस नक्सली डंप से कई सामग्रियां बरामद की गयी हैं. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209, 203, 205, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 60, 197, 157, 174, 193, 134, 26, 11 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जवानों ने किया 6 तीर IED बरामद, सभी को मौके पर ही किया नष्ट

इसे भी पढ़ें- आईईडी की जद में टोंटो के जंगल, 15 किलो का बम हुआ बरामद

इसे भी पढ़ें- गांव वालों के लिए कब्रगाह बन रही उनकी अपनी जमीन, बारूदी सुरंग के जाल में फंसकर गंवा रहे जान!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.