दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दिया 166 का टारगेट, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने लिए 2-2 विकेट - INDIA VS ENGLAND 2ND T20

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 165 पर रोक दिया है. इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की.

India vs England 2nd T20
अक्षर पटेल इंग्लैंड की विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 25, 2025, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए हैं. अब भारतीय टीम को मैच जीतने और सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के लिए 166 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

इंग्लैंड ने भारत को 166 का दिया लक्ष्य
इस मैच में इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट आए. इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. साल्ट 4 और डकेट 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हैरी ब्रुक और लियाम लिगिंविस्टोन ने 13-13 रनों का योगदान दिया. जेमी स्मिथ ने 22, जेमी ओवरटन ने 5, आदिल राशिद ने 10, जोफ्रा आर्चर ने 12* और मार्क वुड ने 5* रनों का योगदान दिया.

बटलर और कार्स ने खेली शानदार पारियां
इस मैच में एक बार फिर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए. उन्होंने फिर से भारतीय गेंदबाजों पर अटैक किए और 30 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रनों की आतिशी पारी खेली. इंग्लैंड के लिए निचले क्रम में आकर ब्रायडन कार्स ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने तब रन बनाए, जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा रनों की जरूरत थी, लेकिन वो रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. कार्स ने 17 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 31 रनों की पारी खेली.

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इसके चलते इंग्लैंड की टीम 165 रन बना पाई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 और अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इन दोनों के अलावा अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये खबर भी पढ़ें :भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की में 2-2 बदलाव, ये भारतीय खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details