पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऐतिहासिक शतक जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में 47 सालों का सूखा खत्म करते हुए जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में शतक बनाया है. ऐसा करने वाले वह भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
101 - एमएल जयसिम्हा, ब्रिस्बेन, 1967-68
113 - सुनील गावस्कर, ब्रिस्बेन, 1977-78
141* - यशस्वी जायसवाल, पर्थ, 2024
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अब बैकफुट पर है. भारत की पहली पारी बेशक 150 रन पर सिमट गई हो. लेकिन, दूसरी पारी में भारत ने शानदार कमबैक किया है और पर्थ टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल (77) के साथ 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिती में पहुंचाने का काम किया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ऐतिहासिक पार्टनरशिप के साथ 38 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
201 रन - यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल - पर्थ - 2024
191 रन - सुनील गावस्कर और कृष्णम्माचारी श्रीकांत - सिडनी - 1986
165 रन - नील गावस्कर और चेतन चौहान - मेलबर्न - 1981
141 रन - आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग - मेलबर्न - 2003
124 रन - वीनू मांकड़ और चंदू सरवटे - मेलबर्न - 1948
123 रन - आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग - सिडनी - 2004