दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, ऑस्ट्रेलिया में 47 सालों का सूखा किया खत्म - IND VS AUS 1ST TEST

बाएं हाथ के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार शतक बनाकर कई बड़े रिकॉर्डस अपने नाम किए हैं.

Yashasvi Jaiswal Century
यशस्वी जायसवाल शतक (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 24, 2024, 9:58 AM IST

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऐतिहासिक शतक जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में 47 सालों का सूखा खत्म करते हुए जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में शतक बनाया है. ऐसा करने वाले वह भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

101 - एमएल जयसिम्हा, ब्रिस्बेन, 1967-68
113 - सुनील गावस्कर, ब्रिस्बेन, 1977-78
141* - यशस्वी जायसवाल, पर्थ, 2024

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अब बैकफुट पर है. भारत की पहली पारी बेशक 150 रन पर सिमट गई हो. लेकिन, दूसरी पारी में भारत ने शानदार कमबैक किया है और पर्थ टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल (77) के साथ 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिती में पहुंचाने का काम किया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ऐतिहासिक पार्टनरशिप के साथ 38 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

201 रन - यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल - पर्थ - 2024
191 रन - सुनील गावस्कर और कृष्णम्माचारी श्रीकांत - सिडनी - 1986
165 रन - नील गावस्कर और चेतन चौहान - मेलबर्न - 1981
141 रन - आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग - मेलबर्न - 2003
124 रन - वीनू मांकड़ और चंदू सरवटे - मेलबर्न - 1948
123 रन - आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग - सिडनी - 2004

पर्थ टेस्ट में खाता भी नहीं खोलने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और जोश हेजलवुड की गेंद पर गगनचुंबी छक्का मारकर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया. इस शानदार शतक के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने कई अन्य बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

पर्थ टेस्ट में शानदार शतक जड़कर यशस्वी जायसवाल द्वारा बनाए गए कुछ अन्य रिकॉर्ड्स :-

23 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक (भारत)

  • 4 - 1971 में सुनील गावस्कर
  • 4 - 1993 में विनोद कांबली
  • 3 - 1984 में रवि शास्त्री
  • 3 - 1992 में सचिन तेंदुलकर
  • 3 - 2024 में यशस्वी जायसवाल

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले आखिरी भारतीय ओपनर केएल राहुल (110) थे, जिन्होंने 2014-15 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में शतक लगाया था.

23 साल की उम्र से पहले सर्वाधिक टेस्ट शतक (भारत)

  • 8 - सचिन तेंदुलकर
  • 5 - रवि शास्त्री
  • 4 - सुनील गावस्कर
  • 4- विनोद कांबली
  • 4- यशस्वी जयसवाल

SENA देशों में सबसे ज्यादा ओपनिंग भारत के लिए है

  • 213 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1979
  • 203 - विजय मर्चेंट, मुश्ताक अली बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936
  • 201 - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024
  • 191 - सुनील गावस्कर, क्रिस श्रीकांत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986
  • 165 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1981

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details