मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के स्टार युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी का जादू देखने को मिला. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम एक समय पर (221/7) स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी. लेकिन, ऐसे मुश्किल समय में नीतीश रेड्डी ने शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया.
नीतीश रेड्डी ने शतक बनाकर पलटा मैच
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नीतीश कुमार रेड्डी 10 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत का स्कोर (358/9) है और वह ऑस्ट्रेलिया से अब सिर्फ 116 रन पीछे हैं. नीतीश के इस शतक से भारत ने मैच में दमदार वापसी की है.
फिल्मी अवतार से बिखेरा जलवा
नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऐतिहासिक शतक बनाकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई है. उन्होंने पहले अपनी टीम को फॉलोऑन के खतरे से बचाया, फिर मेहमानों की रनों की बढ़त को कम करते हुए उनपर दबाव बनाने का काम बखूबी निभाया. टीम इंडिया के संकटमोचन बनकर शतक बनाने के साथ-साथ नीतीश कुमार ने अपने अनोखे जश्न से भी सुर्खियां बटोरी हैं.