दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में घबराहट का माहौल, पर्थ में भारत की जीत से बदला समीकरण - IND VS AUS 2ND TEST

भारतीय दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कंगारू टीम में घबराहट का माहौल देखा जा सकता है.

IND vs AUS 2nd Test
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 2, 2024, 7:12 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के ओवल में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम इस पिंक बॉल टेस्ट को खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है, ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के साथ हुए अभ्यास मैच में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए मिला था. अब दूसरे टेस्ट पहले भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है.

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर दिया बड़ा बयान
गावस्कर ने कहा है कि, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम के माहौल में घबराहट साफ देखी जा सकती है, पर्थ टेस्ट में भारत के हाथों मिली हार के बाद कंगारुओं में घबराटह का माहौल देखा जा सकता है'. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 295 रनों से हराया था. ऑस्ट्रेलियाई पेसर हेजवुड ने टीम दरार की ओर अपने एक इंटरव्यू में इशारा किया था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम (AP Photo)

हेजलवुड के बयान पर गावस्कर ने बोली बड़ी बात
सुनील गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के कॉलम में लिखा, 'हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट और संभवतः सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. युवा यशस्वी जायसवाल ने दिखाया कि वह एक तेज सीखने वाला खिलाड़ी है, उन्होंने दूसरी पारी में अपनी प्रतिभा से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कंधों को झुका दिया था. ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने पर्थ में शानदार बल्लेबाली की और ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जसप्रीत बुमराह ने आठ विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई. टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. इससे ऑस्ट्रेलिया टीम में घबराटह का माहौल है'.

एडिलेड में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा इस पिंक बॉल टेस्ट से वापसी करने वाले हैं. वहीं विराट कोहली ने पहले मैच में शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसके अलावा युवा पेसर हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर भी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :इन 3 खिलाड़ियों में से कौन होगा केकेआर का कप्तान, नाम कर देंगे आपको हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details