नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान एक विवादास्पद फैसले के साथ शुरू हुआ. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया. इस मैच में भारत को 58 रनों से हार मिली लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो गया, जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायर से नाराज नजर आईं. इस पर कोच अमोल मजूमदार ने भी उनका साथ दिया.
भारतीय कप्तान ने जाहिर की निराशा आपको बता दें कि इस मैच की पहली पारी के दौरान न्यूजीलैंड के रन आउट को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. कीवी बल्लेबाज अमेलिया केर के रन आउट होने और उनके डगआउट की ओर वापस जाने के बाद दोबारा वापस क्रीज पर बुलाया गया. इससे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कप्तान काफी नाखुश नजर आए.
दरअसल यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर के अंत में घटी, ओवर की आखिरी गेंद पर ऑन-स्ट्राइक बल्लेबाज केर ने दीप्ति शर्मा को लॉन्ग-ऑफ पर पुश करके एक रन पूरा किया. भारत की कप्तान हरमनप्रीत ने सोचा कि ओवर समाप्त घोषित कर दिया गया है और उन्होंने गेंद अपने हाथ में पकड़ रखी थी लेकिन सोफी डिवाइन की अचानक कॉल ने केर को एक और रन लेने के लिए प्रेरित किया. लेकिन वह रन पूरा नहीं कर सकीं क्योंकि भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने हरमनप्रीत कौर की थ्रो की गई गेंद पकड़ी और कीवी बल्लेबाज को क्रीज पर पहुंचने से पहले ही रन आउट कर दिया.
रन आउट विवाद पर अंपायर से भिड़ीं कप्तान इसके बाद टीम, आउट होने का जश्न मनाने लगी. रन आउट होने के बाद केर डगआउट की ओर बढ़ीं और उन्हें वापस क्रीज पर भेज दिया गया. इस फैसले से भारतीय खेमे को झटका लगा. आउट होने के बाद भी केर को क्रीज पर क्यों लौटाया गया? बता दें कि केर के एक रन पूरा करने के बाद मैच अधिकारियों (अंपयार) ने गेंद को डेड घोषित कर दिया था, जिसके चलते कीवी बल्लेबाज को क्रीज पर लौटा दिया गया. लेकिन भारतीय खेमा अंपायर के इस कॉल को स्वीकार नहीं कर सका हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच अमोल मजूमदार बाउंड्री पर काफी देर तक इस फैसले का विरोध करते हुए चौथे अंपायर से बहस करते नजर आए. आख़रकार खेल दोबारा शुरू हुआ.
अमेलिया केर की पारी हालांकि ज्यादा देर तक नहीं चली अगले ओवर में केर 13 रन पर रेनुका सिंह की गेंद पर पूजा वस्त्राकर को कैच देकर लौटीं.कप्तान सोवी डिवाइन की 36 गेंदों में 57 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 160 रन बनाए. भारती टीम 19 ओवर में 102 रनों पर आउट हो गई और 58 रनों से मैच हार गई.