सिंगापुर :भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश गुरुवार को सिंगापुर में रोमांचक मुकाबले के 14वें और आखिरी गेम में चीन के खिताबधारी डिंग लिरेन को हराकर 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए. गुकेश ने 14 गेम के मैच के आखिरी क्लासिकल टाइम कंट्रोल गेम को जीतकर लिरेन के 6.5 के मुकाबले जरूरी 7.5 अंक हासिल किए, जो ज्यादातर समय ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा था.
गुरुवार को गुकेश की उपलब्धि से पहले, रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन थे, जब उन्होंने 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था.
गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर के रूप में मैच में उतरे थे. वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद वैश्विक खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं. 5 बार के विश्व चैंपियन आनंद ने आखिरी बार 2013 में यह खिताब जीता था.
वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश हुए भावुक
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने के बाद गुकेश ने अपने प्रतिद्वंद्वी डिंग से हाथ मिलाया. जिसके बाद वह खुशी में अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और काफी भावुक हो गए. इस दौरान भारतीय जीएम रोते हुए नजर आए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.