नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को हाल ही में आईसीसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. जय शाह आईसीसी के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभालने वाले पांचवे भारतीय होंगे. उनको सभी क्रिकेट बोर्ड के समर्थन से निर्विरोध चुना गया है. हालांकि, पीसीबी ने जय शाह को समर्थन नहीं दिया और विरोध भी नहीं किया है.
अब जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद इटली के मोनफाल्कोन शहर से क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है. इस शहर की मेयर ने क्रिकेट को अपने शहर में बैन कर दिया है. इतना ही नहीं इस शहर में अगर कोई क्रिकेट खेलता हुआ पकड़ा गया तो उस पर 10 हजार रुपये के जुर्माने का भी ऐलान किया गया है. हालांकि, उन्होंने अपने सांस्कृतिक अस्तित्व को बचाने के लिए यह फैसला लिया.
अब सवाल यह है कि क्या क्रिकेट खेलने से किसी भी संस्कृति को नुकसान पहुंच सकता है या उसके अस्तित्व को खतरा है. भारत समेत दुनिया के तमाम बड़े देशों में क्रिकेट प्रमुखता से खेला जाता है. जहां, आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह ने क्रिकेट को दुनियां में बढ़ावा देने की बात की थी. वहीं, इस शहर की मेयर के फैसले के बाद बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या क्रिकेट को पूरी दुनिया में बढ़ावा देना आसान है या मुश्किल.