शपथ ग्रहण या मैच, जानें बिहार के खिलाड़ियों का प्लान (ETV Bharat) पटनाःभारत के लिएरविवार का दिन खास होने वाला है. शाम 7:15 बजे से राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इसके ठीक 45 मिनट बाद 8:00 बजे से भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. शपथ ग्रहण समारोह 9:00 बजे तक चलने की संभावना है.
क्या है युवाओं का प्लानः ऐसे में बिहार के युवाओं को दोनों कार्यक्रम को लेकर क्या तैयारी है? दरअसल, युवा वर्ग नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं और क्रिकेट भी उतने ही पसंद है. ईटीवी भारत ने पटना में रहने वाले कुछ युवाओं से बात की. उन्होंने बताया कि शाम 7:15 बजे से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार देखेंगे. प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण के बाद बाकी के कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण देखेंगे. 8 बजते ही टीवी का रिमोट उठाकर न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स चैनल में बदल दिया जाएगा.
युवाओं में मंत्रिमंडल विस्तार का भी उत्साहःयुवा खिलाड़ी आकाश राज ने बताया कि "शुरुआती आधा घंटा मंत्रिमंडल विस्तार देखेंगे. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मंत्रिमंडल पर नजर बनाना जरूरी है. मंत्रिमंडल अगले पांच वर्ष भारत का भविष्य तय करेगा. लेकिन 8:00 बजते ही चैनल चेंज करके भारत-पाकिस्तान का मैच लगाएंगे और पूरा मैच देखेंगे. बाकी मंत्रिमंडल के बारे में अगले रोज सुबह में अखबार में पढ़ेंगे."
कुंदन कुमार का प्लानः युवक कुंदन कुमार भी एक जैसा प्लान बना चुके हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह मंत्रिमंडल विस्तार देखेंगे. क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मंत्रिमंडल विस्तार का प्रसारण शुरू होगा. शुरुआती मंत्रिमंडल विस्तार देखने के बाद वह भारत-पाकिस्तान मैच देखना शुरू करेंगे. भारत-पाकिस्तान मैच रोज-रोज नहीं होता इसलिए वह मैच का एक भी पल छोड़ना नहीं चाहते हैं. भारत-पाकिस्तान मैच के लिए वर्ल्ड कप का इंतजार होता है और मैच देखना ही है.
शपथ ग्रहण के साथ मैचः युवक शशांक राज ने भी बताया कि शुरुआती मंत्रिमंडल देखने के बाद वह भारत-पाकिस्तान मैच पर शिफ्ट कर जाएंगे और पूरा मैच देखना है. मोबाइल पर नए मंत्रिमंडल का अपडेट लेते रहेंगे लेकिन टीवी पर मैच ही देखेंगे. इस मैच का काफी इंतजार होता है. वर्ल्ड कप में ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलता है. आज मैच में वह भारतीय टीम के बल्लेबाजों से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग देखनी है.
सिर्फ मैच देखेंगे सन्नीः युवक सन्नी सम्राट ने कहा कि वह राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. क्रिकेट उनका पसंदीदा खेल है. वह मंत्रिमंडल विस्तार नहीं देखेंगे सिर्फ और सिर्फ भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखेंगे. मैच के लिए काफी रोमांचित है और उन्हें विश्वास है कि आज का मुकाबला रोमांचक होने जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः'इंडिया की ही होगी जीत', टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह - T20 Cricket World Cup