नालंदा: बिहार के राजगीर में आयोजितएशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में दर्शकों का जोश चरम पर था. ये पहला इंटरनेशनल मैच था जिसमें 6 टीमें राजगीर की धरती पर खेल रहीं थीं. मैच में सबकुछ रोमांचकारी था. दर्शक भी जबरदस्त रोमांच का अनुभव कर रहे थे. पहले दिन ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में आतिबाजी के साथ भोजपुरी गाने ने दर्शकों का रोमांच और बढ़ा दिया.
भोजपुरी गाने ने जमाया रंग: मैच के दौरान जैसे ही भोजपुरी गाना बजता था खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक दीर्घा में भी जोश का संचार भर जाता था. अपनी भाषा में गाना बजते ही खिलाड़ी अपने टीम का सपोर्ट करने उतर जाते थे. मैच का नजारा एकदम खास था. दर्शक जोश से भरे रहें इसके लिए भोजपुरी गाने का तड़का बीच बीच में रंग जमा रहा था. उधर भारतीय टीम भी गोल पर गोल करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही थी.
''बिहार का वातावरण हॉकी खेलने के लिए बेहतरीन है, यहां का मौसम अच्छा है और बिना प्रदूषण के दर्शकों का जोश देखने लायक था. मुझे उम्मीद है कि आने वाले सालों में बिहार से भी कई महिला और पुरुष खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर निकलेंगे. मैं अभिभावकों से अपील करता हूं कि अपने बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाएं. खेल में सेहत, शोहरत और सम्मान तीनों मिलता है.''- हरेंद्र सिंह, कोच, भारतीय महिला हॉकी टीम