ETV Bharat / state

नालंदा में स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार - LOOT IN NALANDA

नालंदा में स्वर्ण व्यवसायी को लूट का विरोध करना भारी पड़ गया. बदमाशों ने लूट के बाद गोली मारकर जख्मी कर दिया.

नालंदा में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
नालंदा में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 10:55 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. जहां स्वर्ण व्यवसायी को लूटने के बाद बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना बिंद थाना क्षेत्र बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर ताजनीपुर पुल के पास की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

नालंदा में व्यवसायी को मारी गोली: जख्मी की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बिंद निवासी शंभु नाथ वर्मा के 28 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार के रूप की गई है. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी दलबल के साथ पीएचसी पहुंच कर जख्मी से घटना जानकारी ली. बिंद थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर ली जाएगी.

बाइक से जा रहा था दुकान: घटना के संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि वे पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र के सकजलाल गांव में सोना-चांदी का दुकान खोले हुए है और वह प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को अपने दुकान बंद कर वापस अपने घर बिंद आ रहा था कि पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर पुल के समीप उसके हाथ से बैग छीन लिया और गोली मार दी.

दाहिने पैर में लगी गोली: उन्होंने बताया कि गोली मारकर अपराधी अपने बाइक से सकसोहरा की तरफ भाग निकले. जख्मी ने बताया कि बैग में सोना व चांदी के जेवरात था. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बताया जाता है. उन्होंने बताया कि गोली उसके दाहिने पैर में लगी है और वह अपने बाइक से स्थानीय पीएचसी पहुंचा. जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया.

"स्वर्ण व्यवसायी को लूट के दौरान बदमाशों गोली मार दी है. इलाज के लिए उसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ रेफर कर दिया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमार कर रही है." - नूरुल हक़, सदर डीएसपी, नालंदा

नालंदा: बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. जहां स्वर्ण व्यवसायी को लूटने के बाद बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना बिंद थाना क्षेत्र बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर ताजनीपुर पुल के पास की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

नालंदा में व्यवसायी को मारी गोली: जख्मी की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बिंद निवासी शंभु नाथ वर्मा के 28 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार के रूप की गई है. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी दलबल के साथ पीएचसी पहुंच कर जख्मी से घटना जानकारी ली. बिंद थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर ली जाएगी.

बाइक से जा रहा था दुकान: घटना के संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि वे पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र के सकजलाल गांव में सोना-चांदी का दुकान खोले हुए है और वह प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को अपने दुकान बंद कर वापस अपने घर बिंद आ रहा था कि पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर पुल के समीप उसके हाथ से बैग छीन लिया और गोली मार दी.

दाहिने पैर में लगी गोली: उन्होंने बताया कि गोली मारकर अपराधी अपने बाइक से सकसोहरा की तरफ भाग निकले. जख्मी ने बताया कि बैग में सोना व चांदी के जेवरात था. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बताया जाता है. उन्होंने बताया कि गोली उसके दाहिने पैर में लगी है और वह अपने बाइक से स्थानीय पीएचसी पहुंचा. जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया.

"स्वर्ण व्यवसायी को लूट के दौरान बदमाशों गोली मार दी है. इलाज के लिए उसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ रेफर कर दिया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमार कर रही है." - नूरुल हक़, सदर डीएसपी, नालंदा

ये भी पढ़ें

नालंदा में सीमेंट कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाया, चाकू की नोक पर 15 लाख की लूट

'पैसा लाओ नहीं तो गोली मार देंगे' नालंदा में कारोबारी के घर 38 लाख की डकैती

मुफ्त में लेने पहुंचा पेट्रोल, मना किया तो कर्मियों को जमकर धूना और डेढ़ लाख रुपया भी ले गया - Loot In Nalanda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.