चेन्नई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कल रात (25 नवंबर) अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसकी पुष्टि तमिलनाडु पुलिस ने की थी. बताया गया कि, दास को सीने में हल्की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके बाद आज यानी की 26 नवंबर की सुबह अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई कि उनका इलाज चल रहा है. पीटीआई ने आज सुबह खबर दी थी कि, उन्हें एसिडिटी की समस्या है और इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर में यह भी कहा गया था कि वह कुछ घंटों में घर लौट आएंगे.
ऐसे में चेन्नई अपोलो अस्पताल प्रशासन ने शक्तिकांत दास के स्वास्थ्य की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें बताया गया था कि रिजर्व बैंक के गवर्नर की तबीयत में सुधार है. एसिडिटी की समस्या के कारण उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अपोलो अस्पताल ने यह भी कहा था कि वह डॉक्टरों की वे निगरानी में हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे.
इस बीच, चेन्नई अपोलो अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि, शक्तिकांत दास को इलाज पूरा करने के बाद आज शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती