ETV Bharat / state

दिल्ली से दबोचा गया एक लाख का इनामी नक्सली सद्दाम, STF और गया पुलिस मिली बड़ी सफलता - NAXALITE SADDAM ARRESTED

गया पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 4 सालों से फरार नक्सली को दिल्ली से दबोचा गया है. पढ़े पूरी खबर.

इनामी नक्सली सद्दाम गिरफ्तार
इनामी नक्सली सद्दाम गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 10:52 PM IST

गया : दिल्ली से एक लाख के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी की गई है. एसटीएफ और गया पुलिस की छापेमारी में यह सफलता मिली. यह नक्सली बिहार के गया जिले और जहानाबाद जिले के कई कांडों में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख का इनाम रखा गया था.

कुख्यात नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम गिरफ्तार : बताया जाता है कि तकनीकी सूचना के आधार पर एसटीएफ और गया पुलिस की टीम ने छापेमारी की और दिल्ली से इस 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात इनामी नक्सली का नाम अनिल यादव उर्फ सद्दाम है. जो जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव का रहने वाला है.

दिल्ली के पहाड़चक से हुई छापेमारी : दरअसल, दिल्ली के पहाड़चक में एसटीएफ और गया पुलिस की टीम पहुंची थी. टेक्निकल सेल से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर टीम वहां पहुंची और एक मकान में छापेमारी की. मकान की घेराबंदी कर छापेमारी में अनिल यादव उर्फ सद्दाम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

''एक लाख के इनामी नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है. दिल्ली के पहाड़चक इलाके में छापेमारी कर एक मकान से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. नक्सलियों द्वारा विस्फोटक एकत्रित करने समेत अन्य मामलों में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

विस्फोटक बरामदगी के बाद चल रहा था फरार : वर्ष 2020 में गया जिले के खिजरसराय थाना के सिसवर इलाके से विस्फोटक की बारामदगी की गई थी. मौके से पांच नक्सलियों को दबोचा गया था. वहीं, बरामद विस्फोटक के बारे में पूछताछ करने पर सामने आया था कि अनिल यादव उर्फ सद्दाम के द्वारा बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के मकसद से विस्फोटक को एकत्रित किया जा रहा था.

चार सालों से हो रही थी तलाश : पुलिस अनिल यादव उर्फ सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए 2020 से लगातार छापेमारी कर रही थी. किंतु अनिल यादव उर्फ सद्दाम दूसरे राज्य को फरार हो गया था. इस कुख्यात नक्सली के खिलाफ एक लाख रुपए का इनाम रखा गया और अब उसकी गिरफ्तारी दिल्ली के पहाड़चक इलाके से कर ली गई है.

आधा दर्जन कांडों में खोज रही थी पुलिस : बताया जा रहा है, कि इस कुख्यात नक्सली की आधा दर्जन कांडों में सुरक्षा बलों को तलाश थी. जहानाबाद और गया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. आखिरकार इस कुख्यात की गिरफ्तारी कर ली गई है. उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :-

कुख्यात नक्सली सुरेश भुइया गिरफ्तार, लैंड माइंस विस्फोट और दो जवानों की हत्या का आरोप

CRPF की मिनी बस को उड़ाने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 9 साल बाद आया गिरफ्त में

गया : दिल्ली से एक लाख के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी की गई है. एसटीएफ और गया पुलिस की छापेमारी में यह सफलता मिली. यह नक्सली बिहार के गया जिले और जहानाबाद जिले के कई कांडों में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख का इनाम रखा गया था.

कुख्यात नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम गिरफ्तार : बताया जाता है कि तकनीकी सूचना के आधार पर एसटीएफ और गया पुलिस की टीम ने छापेमारी की और दिल्ली से इस 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात इनामी नक्सली का नाम अनिल यादव उर्फ सद्दाम है. जो जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव का रहने वाला है.

दिल्ली के पहाड़चक से हुई छापेमारी : दरअसल, दिल्ली के पहाड़चक में एसटीएफ और गया पुलिस की टीम पहुंची थी. टेक्निकल सेल से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर टीम वहां पहुंची और एक मकान में छापेमारी की. मकान की घेराबंदी कर छापेमारी में अनिल यादव उर्फ सद्दाम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

''एक लाख के इनामी नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है. दिल्ली के पहाड़चक इलाके में छापेमारी कर एक मकान से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. नक्सलियों द्वारा विस्फोटक एकत्रित करने समेत अन्य मामलों में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

विस्फोटक बरामदगी के बाद चल रहा था फरार : वर्ष 2020 में गया जिले के खिजरसराय थाना के सिसवर इलाके से विस्फोटक की बारामदगी की गई थी. मौके से पांच नक्सलियों को दबोचा गया था. वहीं, बरामद विस्फोटक के बारे में पूछताछ करने पर सामने आया था कि अनिल यादव उर्फ सद्दाम के द्वारा बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के मकसद से विस्फोटक को एकत्रित किया जा रहा था.

चार सालों से हो रही थी तलाश : पुलिस अनिल यादव उर्फ सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए 2020 से लगातार छापेमारी कर रही थी. किंतु अनिल यादव उर्फ सद्दाम दूसरे राज्य को फरार हो गया था. इस कुख्यात नक्सली के खिलाफ एक लाख रुपए का इनाम रखा गया और अब उसकी गिरफ्तारी दिल्ली के पहाड़चक इलाके से कर ली गई है.

आधा दर्जन कांडों में खोज रही थी पुलिस : बताया जा रहा है, कि इस कुख्यात नक्सली की आधा दर्जन कांडों में सुरक्षा बलों को तलाश थी. जहानाबाद और गया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. आखिरकार इस कुख्यात की गिरफ्तारी कर ली गई है. उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :-

कुख्यात नक्सली सुरेश भुइया गिरफ्तार, लैंड माइंस विस्फोट और दो जवानों की हत्या का आरोप

CRPF की मिनी बस को उड़ाने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 9 साल बाद आया गिरफ्त में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.