ETV Bharat / state

'सफलता पाने के लिए धैर्य के साथ हमेशा प्रयासरत रहना जरूरी', बीपीएससी टॉपर्स से जानें कैसे मिला मुकाम - BPSC TOPPERS

बीपीएससी के रिजल्ट जारी होते ही टॉपर्स ने कहा कि सफलता पाने के लिए धैर्य के साथ हमेशा प्रयासरत रहना जरूरी है. पढ़ें

बाएं पवन कुमार और दाएं संदीप कुमार सिंह
बाएं पवन कुमार और दाएं संदीप कुमार सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 11:10 PM IST

पटना : बीपीएससी 69 वीं का फाइनल रिजल्ट मंगलवार देर रात जारी हो गया. 475 पद की वैकेंसी में 470 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनका कहना है कि सफलता हासिल करने के लिए धैर्य के साथ-साथ निरंतर प्रयास करते रहना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रतिदिन प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 6 से 8 घंटे तक की पढ़ाई और मेंस के लिए 10 घंटे की पढ़ाई जरूरी है.

'लक्ष्य को पाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहें' : बीपीएससी 69वीं में चौथा अंक लाने वाले बक्सर के पवन कुमार का कहना है कि लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना जरूरी है. उन्होंने बताया कि यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था जिसमें उन्हें सफलता हाथ लगी है. पवन ने कहा कि रिजल्ट में मुझे डीएसपी का पद दिया गया है. मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लायी है. मुझे चौथा रैंक हासिल हुआ है. पवन फिलहाल दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.

टॉप 10 की लिस्ट
टॉप 10 की लिस्ट (ETV Bharat)

''इस सफलता का श्रेय मैं अपने परिवार के सदस्य और अपने ग्रुप में शामिल दोस्तों को देना चाहता हूं. मेरी ख्वाहिश है कि मैं यूपीएससी की परीक्षा पास कर डीएम के रूप में अपना योगदान दूं. परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को यही कहना चाहता हूं कि अपने लक्ष्य को पाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहें. मैंने प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिये प्रतिदिन छह से आठ घंटे पढ़ाई की थी. मेंस परीक्षा के समय 10 से 11 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता था. प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी में ग्रुप डिस्कशन से भी काफी लाभ मिला.''- पवन कुमार, बीपीएससी में चौथी रैंक पाने वाले

तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता : बीपीएससी 69वीं में गोपालगंज की संदीप कुमार सिंह ने रैंक 7 प्राप्त किया है. संदीप ने बताया कि सातवां रैंक प्राप्त करना मेरी तीन वर्षों की मेहनत का नतीजा है. यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था जिसमें उन्हें यह सफलता हासिल हुई है. मैंने प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिये प्रतिदिन 7-8 घंटे तैयारी की थी. मेंस परीक्षा के दौरान प्रतिदिन 10 घंटे तक पढ़ाई की.

''मुझे डीएसपी पद पर अपना योगदान देने का अवसर मिला है. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहता हूं. मैंने पिछले दो सालों से दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मेरी कोशिश रहेगी जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है, उसपर मैं खरा उतरूं और समाज के विकास में अपना योगदान दे सकूं.''- संदीप कुमार सिंह, बीपीएससी में 7वीं रैंक पाने वाले

'सफलता हासिल करने के लिये धैर्य है जरूरी' : संदीप ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा साथियों को कहा कि परीक्षा की तैयारी करने कड़ी मेहनत करने के साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें की सफलता के हासिल करने के लिये धैर्य बहुत जरूरी चीज है. अपने पास हमेशा धैर्य रखें. अगर एक बार में सफलता नहीं मिलती है तो आगे और भी बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हों.

ये भी पढ़ें :-

BPSC 69वीं के रिजल्ट में दिखा लड़कों का दबदबा, टॉप 10 में सिर्फ एक लड़की

BPSC का फाइनल रिजल्ट जारी, 470 अभ्यर्थी हुए सफल, उज्ज्वल कुमार बने टॉपर

पटना : बीपीएससी 69 वीं का फाइनल रिजल्ट मंगलवार देर रात जारी हो गया. 475 पद की वैकेंसी में 470 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनका कहना है कि सफलता हासिल करने के लिए धैर्य के साथ-साथ निरंतर प्रयास करते रहना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रतिदिन प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 6 से 8 घंटे तक की पढ़ाई और मेंस के लिए 10 घंटे की पढ़ाई जरूरी है.

'लक्ष्य को पाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहें' : बीपीएससी 69वीं में चौथा अंक लाने वाले बक्सर के पवन कुमार का कहना है कि लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना जरूरी है. उन्होंने बताया कि यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था जिसमें उन्हें सफलता हाथ लगी है. पवन ने कहा कि रिजल्ट में मुझे डीएसपी का पद दिया गया है. मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लायी है. मुझे चौथा रैंक हासिल हुआ है. पवन फिलहाल दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.

टॉप 10 की लिस्ट
टॉप 10 की लिस्ट (ETV Bharat)

''इस सफलता का श्रेय मैं अपने परिवार के सदस्य और अपने ग्रुप में शामिल दोस्तों को देना चाहता हूं. मेरी ख्वाहिश है कि मैं यूपीएससी की परीक्षा पास कर डीएम के रूप में अपना योगदान दूं. परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को यही कहना चाहता हूं कि अपने लक्ष्य को पाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहें. मैंने प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिये प्रतिदिन छह से आठ घंटे पढ़ाई की थी. मेंस परीक्षा के समय 10 से 11 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता था. प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी में ग्रुप डिस्कशन से भी काफी लाभ मिला.''- पवन कुमार, बीपीएससी में चौथी रैंक पाने वाले

तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता : बीपीएससी 69वीं में गोपालगंज की संदीप कुमार सिंह ने रैंक 7 प्राप्त किया है. संदीप ने बताया कि सातवां रैंक प्राप्त करना मेरी तीन वर्षों की मेहनत का नतीजा है. यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था जिसमें उन्हें यह सफलता हासिल हुई है. मैंने प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिये प्रतिदिन 7-8 घंटे तैयारी की थी. मेंस परीक्षा के दौरान प्रतिदिन 10 घंटे तक पढ़ाई की.

''मुझे डीएसपी पद पर अपना योगदान देने का अवसर मिला है. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहता हूं. मैंने पिछले दो सालों से दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मेरी कोशिश रहेगी जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है, उसपर मैं खरा उतरूं और समाज के विकास में अपना योगदान दे सकूं.''- संदीप कुमार सिंह, बीपीएससी में 7वीं रैंक पाने वाले

'सफलता हासिल करने के लिये धैर्य है जरूरी' : संदीप ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा साथियों को कहा कि परीक्षा की तैयारी करने कड़ी मेहनत करने के साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें की सफलता के हासिल करने के लिये धैर्य बहुत जरूरी चीज है. अपने पास हमेशा धैर्य रखें. अगर एक बार में सफलता नहीं मिलती है तो आगे और भी बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हों.

ये भी पढ़ें :-

BPSC 69वीं के रिजल्ट में दिखा लड़कों का दबदबा, टॉप 10 में सिर्फ एक लड़की

BPSC का फाइनल रिजल्ट जारी, 470 अभ्यर्थी हुए सफल, उज्ज्वल कुमार बने टॉपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.