बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

37वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित, बेगूसराय के दस खिलाड़ी रवाना

बेगूसराय के 10 खिलाड़ी 37वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रवाना हो गए हैं. रायपुर में 2 से चार फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 11:02 PM IST

बेगूसराय: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 37वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 4 फरवरी तक किया जायेगा. इस खेल में बिहार का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी बेगूसराय के 10 खिलाड़ी को मिली है. इसमें पांच बालक और पांच बालिका शामिल हुए हैं. यह खेल रायपुर के बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुधापारा में आयोजित की जा रही है.

बेगूसराय से टीम हुई रवाना : इस टीम के साथ बेगूसराय के खिलाड़ियों के कोच के रूप में मो. फुरकान को चुना गया है. 37वीं सब-जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय के खिलाड़ी रायपुर के लिए बुधवार की शाम बेगूसराय से रवाना हो गए. सभी खिलाड़ियों को जाने के दौरान शुभकामनाएं दी गई. खेलप्रेमियों ने छत्तीसगढ़ जाकर खिलाड़ियों को सफलता का झंडा गाड़ने की कामना की. इसके साथ ही शुभकामनाएं और प्रोत्साहन दिया. खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर ऊर्जा का स्तर देखते बन रहा था.

ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा : ताइक्वांडों में प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं उनके बारे में बेगूसराय ताइक्वांडो खेल के सचिव नंदू ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सब जूनियर बालिका वर्ग में अंडर-22 किग्रा. भार में राधा कुमारी, अंडर 26 किग्रा में खुशी कुमारी, अंडर 29 किग्रा. ब्यूटी कुमारी, अंडर 35 किग्रा.पल्लवी कुमारी, अंडर 41 किग्रा में सौम्या रानी का चयन किया गया है. जबकि बालक वर्ग में अंडर-23 किग्रा. में आयुष कुमार, अंडर 23 किग्रा में पीयूष कुमार, अंडर 44 किग्रा में मोहम्मद अली, अंडर 60 किग्रा में प्रिंस कुमार तथा फूमसे में हर्ष राज शामिल है .

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए बिहार टीम रवाना, 12 से 16 जनवरी तक नासिक में होगा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details