नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले एक कठिन फैसला लेते हुए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपनी टीम की कमान सौंपी. इस फैसले से हिटमैन के फैंस काफी नाराज हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस को भी इसके निर्णय के बाद से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में रोहित के मुंबई इंडियंस को छोड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं. इस मुद्दे को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाति रायडू ने बड़ा बयान दिया है.
सभी टीमें रोहित को कप्तान बनाना पसंद करेंगी
मुंबई इंडियंस ने भले ही रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया हो. लेकिन, अंबाती रायडू का मानना है कि रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई भी टीम अपना कप्तान बनाना चाहेगी. स्टार स्पोर्ट्स से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, 'यह रोहित शर्मा का फैसला है कि वह कहां जाना चाहते हैं. सभी आईपीएल टीमें उन्हें कप्तान बनाना पसंद करेंगी'.