Naag Devta Puja Vidhi Muhurat: नाग पंचमी 9 अगस्त को है और नाग पंचमी का त्योहार देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसकी कई धार्मिक मान्यताएं भी हैं. इस दिन कई अलग-अलग उपाय भी किए जाते हैं नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता को दूध भी चढ़ाया जाता है.
नागपंचमी शुभ मुहूर्त
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''वैसे तो नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा दिनभर की जा सकती है. शुभ मुहूर्त की बात करें तो 9 अगस्त को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पहला शुभ मुहूर्त है 5:45 से 8:30 तक, दूसरा शुभ मुहूर्त है 12:15 से 1:00 तक, ये दोपहर में है और फिर तीसरा मुहूर्त है प्रदोष काल में शाम को 6:35 से. इन शुभ मुहूर्त में पूजा करने का विशेष लाभ है. बहुत अच्छा शुभ समय रहेगा.''
ऐसे करें पूजा, मिलेंगे कई लाभ
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''नागपंचमी श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि 9 अगस्त को इस बार पड़ रही है, इसलिए नागपंचमी भी 9 अगस्त को मनाया जाएगा. नागपंचमी के दिन ब्रम्ह मुहूर्त में प्रातः कालीन स्नान करें, और सबसे पहले शिव और पार्वती को स्नान कराएं. विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करें, फिर नागदेवता की पूजा करें. फिर एक कटोरी में दूध भर के जहां सांपों का स्थान हो, वहां जाएं, और अगर स्थान नहीं मिलता है, तो किसी भी मंदिर में जाकर के वहां प्रतीक स्वरूप सर्प बनाकर दूध कटोरी में रखें और उनको पिलाएं. पिलाने के बाद उनको प्रणाम करें.''
Also Read: |