ETV Bharat / spiritual

17 साल बाद दिवाली पर अमावस्या शनि महासंयोग, 4 राशियों का बने दौलत और कोठी योग - SPECIAL SANYOG ON DIWALI

31 अक्टूबर को दीपावली के महात्योहार पर 4 राशियों के घर अचानक आएगी धन दौलत. दीवाली पर बना संयोग दिलाएगा कोठी बंगला,

SPECIAL SANYOG ON DIWALI
दिवाली पर 17 साल बाद बन रहा खास संयोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 5:13 PM IST

Special Sanyog on Diwali: शारदीय नवरात्रि के बाद अक्टूबर महीने में ही दीपावली भी है. जिसकी तैयारियां भी लोगों ने करना शुरू कर दिया है. दीपावली में इस बार ऐसा संयोग बन रहा है. जिससे कुछ राशियों के लिए बहुत ही अच्छे समय की शुरुआत होगी. ज्योतिष आचार्य की मानें तो कई सालों बाद ऐसा योग बन रहा है. जब शनि की कृपा दृष्टि पड़ने से चार राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.

17 साल बाद बन रहा ऐसा योग

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 31 अक्टूबर 2024 अमावस्या के दिन दीपावली मनाई जाएगी. 17 साल बाद ऐसा योग बन रहा है कि इस बार दीपावली में शनि क्रूर ग्रह भले ही माना जाता है, लेकिन मेष राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि और धनु राशि में विशेष प्रभावशाली रहेगा. शनि की ऐसी कृपा होगी की इन चार राशि वाले जातकों में धन की वर्षा होगी.

मेष राशि

मेष राशि का स्वामी मंगल है. मंगल के साथ-साथ शनि की दृष्टि पड़ रही है. शनि भी मेष राशि को लाभ पहुंचा रहा है. मंगल वहां बैठकर के और बलवान बना रहा है. जिससे इस राशि वाले जातकों पर धन की वर्षा होगी. हिम्मत, धैर्य की बढ़ोतरी होगी और खूब पैसा मिलेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि का स्वामी सूर्य है, लेकिन सप्तम दृष्टि से शनि की दृष्टि पड़ने से यहां सूर्य की भी कृपा रहेगी. उसके पुत्र शनि की भी कृपा बरसेगी. सिंह राशि के लिए बहुत उत्तम समय रहेगा. वाहन खरीदें, सोना चांदी खरीदें, उत्तम समय रहेगा.

वृश्चिक राशि

तीसरा है वृश्चिक राशि, वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. वहां शनि की दृष्टि पड़ने से मंगल भी बलवान हो रहा है. ऐसे जातक जिनकी वृश्चिक राशि है. जैसे जमीन, जायदाद, वाहन, सोना, चांदी है, ये खरीदें तो संचित धन भी होगा. किसी उद्योग धंधे में अपना पैसा फंसाएं तो उत्तम धन की प्राप्ति होगी.

यहां पढ़ें...

सूर्य और मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशि वालों का गोल्डन टाइम शुरु, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

शमी, अपराजिता के पेड़ से दशहरे पर करें बात, नीले फूल से खिलेगा भाग्य, खत्म होंगे मुकदमे

धनु राशि

चौथा है धनु राशि, धनु राशि का स्वामी गुरु है, लेकिन शनि के पीछे से दृष्टि पढ़ने के कारण धनु राशि वाले भी मालामाल हो जाएंगे. उनके पास पैसों की बरक्कत होगी. घर में सुख शांति रहेगी और सभी का सहयोग मिलेगा. परिवार जनों में खुशियां रहेगी. घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे और शांति बनी रहेगी.

Special Sanyog on Diwali: शारदीय नवरात्रि के बाद अक्टूबर महीने में ही दीपावली भी है. जिसकी तैयारियां भी लोगों ने करना शुरू कर दिया है. दीपावली में इस बार ऐसा संयोग बन रहा है. जिससे कुछ राशियों के लिए बहुत ही अच्छे समय की शुरुआत होगी. ज्योतिष आचार्य की मानें तो कई सालों बाद ऐसा योग बन रहा है. जब शनि की कृपा दृष्टि पड़ने से चार राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.

17 साल बाद बन रहा ऐसा योग

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 31 अक्टूबर 2024 अमावस्या के दिन दीपावली मनाई जाएगी. 17 साल बाद ऐसा योग बन रहा है कि इस बार दीपावली में शनि क्रूर ग्रह भले ही माना जाता है, लेकिन मेष राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि और धनु राशि में विशेष प्रभावशाली रहेगा. शनि की ऐसी कृपा होगी की इन चार राशि वाले जातकों में धन की वर्षा होगी.

मेष राशि

मेष राशि का स्वामी मंगल है. मंगल के साथ-साथ शनि की दृष्टि पड़ रही है. शनि भी मेष राशि को लाभ पहुंचा रहा है. मंगल वहां बैठकर के और बलवान बना रहा है. जिससे इस राशि वाले जातकों पर धन की वर्षा होगी. हिम्मत, धैर्य की बढ़ोतरी होगी और खूब पैसा मिलेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि का स्वामी सूर्य है, लेकिन सप्तम दृष्टि से शनि की दृष्टि पड़ने से यहां सूर्य की भी कृपा रहेगी. उसके पुत्र शनि की भी कृपा बरसेगी. सिंह राशि के लिए बहुत उत्तम समय रहेगा. वाहन खरीदें, सोना चांदी खरीदें, उत्तम समय रहेगा.

वृश्चिक राशि

तीसरा है वृश्चिक राशि, वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. वहां शनि की दृष्टि पड़ने से मंगल भी बलवान हो रहा है. ऐसे जातक जिनकी वृश्चिक राशि है. जैसे जमीन, जायदाद, वाहन, सोना, चांदी है, ये खरीदें तो संचित धन भी होगा. किसी उद्योग धंधे में अपना पैसा फंसाएं तो उत्तम धन की प्राप्ति होगी.

यहां पढ़ें...

सूर्य और मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशि वालों का गोल्डन टाइम शुरु, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

शमी, अपराजिता के पेड़ से दशहरे पर करें बात, नीले फूल से खिलेगा भाग्य, खत्म होंगे मुकदमे

धनु राशि

चौथा है धनु राशि, धनु राशि का स्वामी गुरु है, लेकिन शनि के पीछे से दृष्टि पढ़ने के कारण धनु राशि वाले भी मालामाल हो जाएंगे. उनके पास पैसों की बरक्कत होगी. घर में सुख शांति रहेगी और सभी का सहयोग मिलेगा. परिवार जनों में खुशियां रहेगी. घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे और शांति बनी रहेगी.

Last Updated : Oct 15, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.