लंदन:सर कीर स्टारमर की नेतृत्व वाली लेबर पार्टी की जीत लगभग तय हो गई है. ऋषि सुनक ने भी आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. कंजर्वेटिव पार्टी को 14 साल बाद चुनाव में हार मिली है. चुनाव में लेबर पार्टी का नेतृत्व करने कीर स्टारमर का ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है.
एक दशक से भी ज्यादा सत्ता में रहने वाली कंजर्वेटिव पार्टी को इस बार चुनाव में मिली शिकस्त के कई कारण हैं. इनमें गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ते टैक्स, रूस यूक्रेन संघर्ष और पार्टी के अंदरूनी कलह शामिल है. इसके अलावा ऋषि सुनक का लग्जरी लाइफस्टाइल भी उनकी हार की वजह माना जा रहा है.
उनकी महंगी लाइफस्टाइल हमेशा से ही चर्चा में रही है. बीबीसी ने भी एक इंटरव्यू के दौरान उनके लाइफस्टाइल पर सवाल उठाए थे. दरअसल, जुलाई 2023 में सुनक स्कॉटलैंड के दौरे से वापस ब्रिटेन लौटे थे. इस दौरे के बाद जब वह BBC रेडियो को इंटरव्यू दे रहे थे तो प्रेजेंटर ने उनसे पूछा- एक ओर आप हमेशा क्लाइमेट चेंज रोकने की बात करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ देश के अंदर यात्रा करने के लिए भी प्राइवेट जेट यूज करते हैं. इससे बड़ी मात्रा में कार्बन इमिशन होता है.
इस पर सुनक भड़क गए और कहा, "मैं अपने वक्त का सही इस्तेमाल करना चाहता हूं. अच्छा होगा आप इस बारे में सवाल करने से ज्यादा, इसके सोल्यूशन पर बात करें."
महंगी लाइफस्टाइल की आलोचना
इससे पहले जब वह वित्त मंत्री थे तब भी उन्हें कई बार अपनी महंगी लाइफस्टाइल को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वह 2020 में 20 हजार रुपये की कीमत वाले कॉफी मग के साथ स्पॉट हुए थे.
विपक्ष ने लगाया सरकारी पैसा खर्च करने का आरोप
इतना ही नहीं सुनक ने 2022 में एक हफ्ते के ट्रैवल के लिए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा सरकारी पैसा खर्च किया था. इसकी वजह से वह विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. विपक्ष ने उन पर टैक्सपेयर्स के पैसों कों बर्बाद करना का आरोप लगाया था. वह भी तब जब देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है.
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला हैं. संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में सुनक और अक्षता की संपत्ति में 1200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था. इसके चलते उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 68 हजार करोड़ रुपये हो गई. ऐसा कहा जाता है कि सुनक और अक्षता ब्रिटेन के महाराजा से भी अमीर हैं.
अक्षता मूर्ति पर टैक्स चोरी का आरोप
यह ही वजह है कि लेबर पार्टी ने सुनक और उनकी पत्नी की संपत्ति में हुए इजाफे को चुनाव में मुद्दा बनाया. इसके अलावा लेबर पार्टी अक्षता मूर्ति टैक्स चोरी के आरोप भी लगाती रही है. इतना ही नहीं पिछले साल ब्रिटिश संसद में भी टैक्स चोरी का मुद्दा उठा था. इसके बाद सुनक संसद को इसपर जवाब देना पड़ा.
सुनक ने कहां-कहां खरीदी प्रोपर्टी?
बता दें कि सुनक के पास सेंट्रल लंदन में घर और 4 बड़ी प्रॉपर्टीज हैं. इस घर की कीमत 66 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास साउथ केंसिंग्टन में समुद्र किनारे एक अपरार्टमेंट भी है. सुनक दंपत्ति ने सेंट मोनिका आइलैंड में 59 करोड़ और नॉर्थ यॉर्कशायर में 16 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा था.
सुनक के पास गाड़ियों का भी शानादर कलेक्शन है. उनके पास जैगुआर एक्स जे एल, रेंज रोवर सेंटिनल, लैंड रोवर डिस्कवरी और फॉक्सवेगन गोल्फ जैसी कार हैं.
यह भी पढ़ें- 'चिंता मत करो...' ऋषि सुनक की हार पर रयानएयर का तंज, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल