काठमांडू: नेपाल में शुक्रवार तड़क भूस्खलन के कारण दो बसें उफनती नदी में गिरने के बाद बह गईं. इस हादसे में 60 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, लापता यात्रियों में कम से कम 7 भारतीय भी शामिल हैं. लापता भारतीय नागरिकों की पहचान संतोष ठाकुर, सुरेंद्र साह, अदित मियां, सुनील, शाहनवाज आलम और अंसारी के रूप में की गई है. वहीं एक अन्य दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. माय रिपब्लिका न्यूज पोर्टल ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि चितवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग रोड के किनारे सिमलताल इलाके में भूस्खलन के कारण 65 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में लापता हो गईं. चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने घटना की पुष्टि की.
यादव के मुताबिक, राजधानी से गौर जा रही काठमांडू जाने वाली एंजेल बस और गणपति डीलक्स सुबह करीब साढ़े तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. पुलिस ने बताया कि काठमांडू जा रही बस में चौबीस लोग सवार थे और गौर जा रही बस में 41 लोग सवार थे. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गणपति डीलक्स बस में सवार तीन यात्री वाहन से कूदकर भागने में सफल रहे. एंजेल डिलक्स पर बीरगंज से काठमांडू तक यात्रा करने वाले 21 यात्रियों का विवरण प्राप्त हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि बस में सवार यात्रियों में सात भारतीय नागरिक भी थे. लापता भारतीय नागरिकों की पहचान संतोष ठाकुर, सुरेंद्र साह, अदित मियां, सुनील, शाहनवाज आलम और अंसारी के रूप में की गई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.