दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल में भूस्खलन की चपेट में आई दो बसें नदी में बह गईं, सात भारतीयों समेत 65 लोग लापता - 65 MISSING AFTER LANDSLIDE IN NEPAL - 65 MISSING AFTER LANDSLIDE IN NEPAL

Landslide In Nepal: नेपाल में शुक्रवार को भूस्खलन में दो बसें बह गईं और उफनती नदी में गिर गईं. इस हादसे में 60 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लापता यात्रियों में 7 भारतीय भी शामिल हैं.

Landslide In Nepal
फोटो (ANI)

By IANS

Published : Jul 12, 2024, 9:25 AM IST

Updated : Jul 12, 2024, 6:55 PM IST

काठमांडू: नेपाल में शुक्रवार तड़क भूस्खलन के कारण दो बसें उफनती नदी में गिरने के बाद बह गईं. इस हादसे में 60 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, लापता यात्रियों में कम से कम 7 भारतीय भी शामिल हैं. लापता भारतीय नागरिकों की पहचान संतोष ठाकुर, सुरेंद्र साह, अदित मियां, सुनील, शाहनवाज आलम और अंसारी के रूप में की गई है. वहीं एक अन्य दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. माय रिपब्लिका न्यूज पोर्टल ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि चितवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग रोड के किनारे सिमलताल इलाके में भूस्खलन के कारण 65 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में लापता हो गईं. चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने घटना की पुष्टि की.

यादव के मुताबिक, राजधानी से गौर जा रही काठमांडू जाने वाली एंजेल बस और गणपति डीलक्स सुबह करीब साढ़े तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. पुलिस ने बताया कि काठमांडू जा रही बस में चौबीस लोग सवार थे और गौर जा रही बस में 41 लोग सवार थे. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गणपति डीलक्स बस में सवार तीन यात्री वाहन से कूदकर भागने में सफल रहे. एंजेल डिलक्स पर बीरगंज से काठमांडू तक यात्रा करने वाले 21 यात्रियों का विवरण प्राप्त हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि बस में सवार यात्रियों में सात भारतीय नागरिक भी थे. लापता भारतीय नागरिकों की पहचान संतोष ठाकुर, सुरेंद्र साह, अदित मियां, सुनील, शाहनवाज आलम और अंसारी के रूप में की गई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

नेपाल में भूस्खलन की चपेट में आई दो बसें, लापता लोगों की तलाश जारी (ANI)

यादव ने कहा कि बचावकर्मियों ने भूस्खलन के मलबे को हटाना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने त्रिशूली नदी में दो बसों के लापता होने पर दुख व्यक्त करते हुए तत्काल खोज एवं बचाव अभियान के निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने इस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल ने कहा कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान के लिए घटना स्थलों की ओर जा रहे हैं.

फोटो (ANI)

विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से आए मलबे ने नारायणघाट-मुगलिंग सड़क खंड पर यातायात बाधित कर दिया है. इस बीच, अलग-अलग घटनाओं में, गुरुवार को कास्की जिले में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. मानसूनी आपदाओं के कारण एक दशक में 1,800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस दौरान इस आपदा में लगभग 400 लोग लापता हो गए और 1,500 से अधिक लोग घायल हो गए.

फोटो (ANI)

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jul 12, 2024, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details