बीजिंग : चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो से शुक्रवार को फोन पर बात की. इस दौरान वांग यी ने रुबियो को जिम्मेदाराना व्यवहार करने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी दी.
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार चार दिन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के नाम की पुष्टि के बाद दोनों के बीच में यह पहली बातचीत थी.
इस बारे में विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, वांग यी ने रुबियो से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप जिम्मेदाराना व्यवहार करेंगे.’’ बता दें कि चीन में इस बात का उपयोग अमूमन एक टीचर या फिर 'बॉस' के द्वारा एक स्टूडेंट या कर्मचारी को अच्छा व्यवहार करने और अपने कार्यों के लिए जिम्मेदारी का रुख अपनाने की चेतावनी देने को लेकर किया जाता है.
गौरतलब है कि यह संक्षिप्त बातचीत रुबियो की चीन और उसके मानवाधिकार रिकॉर्ड की मुखर आलोचना का उत्तर प्रतीत होता है. इसके पूर्व अमेरिकी सिनेटर के रूप में भी मार्को रुबियो ने ये अलोचनाएं की थीं जिसने चीनी सरकार को 2020 में दो बार उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए उकसाया था.
हालांकि अमेरिकी बयान में इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है. लेकिन इसमें इतना जरूर कहा गया है कि मार्को रुबियो ने वांग यी से कहा कि ट्रंप प्रशासन चीन के साथ संबंधों में अमेरिकी हित को आगे रखेगा. साथ ही ताइवान और दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागिरी वाली कार्रवाई पर गंभीर चिंता जताई.
बता दें कि वांग यी जब वर्ष 2020 में विदेश मंत्री थे तब चीन ने मार्को रुबियो पर जुलाई और अगस्त में प्रतिबंध लगा दिए थे. इसमें पहले शिनजियांग क्षेत्र में उइगुर अल्पसंख्यक पर कार्रवाई के लिए चीनी अफसरों पर अमेरिकी प्रतिबंधों के उत्तर में रुबियो पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बाद हांगकांग में बाहरी हस्तक्षेप को लेकर उनपर बैन लगाया गया.
इन प्रतिबंधों में उनकी चीन की यात्रा पर भी रोक शामिल थी. वहीं चीनी सरकार ने संकेत दिया है कि वह विदेश मंत्री के रूप में मार्को रुबियो के साथ बातचीत करेगी. साथ ही उसने स्पष्ट रूप यह नहीं बताया है कि वह उन्हें बातचीत को लेकर देश का दौरा करने की अनुमति देगी या फिर नहीं.
ये भी पढ़ें- अमेरिका का नया फरमान, इजराइल व मिस्र को छोड़कर अन्य सभी देशों की नई मदद पर रोक लगाई