बिहार

bihar

ETV Bharat / health

क्या है हिप रिप्लेसमेंट, इसकी आवयश्कता क्यों, सर्जरी कराने के बाद क्या-क्या सावधानी जरूरी, एक क्लिक में जानें सबकुछ - Knee And Hip Replacement conclave - KNEE AND HIP REPLACEMENT CONCLAVE

Hip Replacement Surgery: हिप रिप्लेसमेंट के बारे में सुना होगा लेकिन क्या इसके बारे में पता है? आखिर ऐसी सर्जरी की जरूरत क्यों पड़ती है. अगर कोई हिप रिप्लेसमेंट कराता है तो उसे क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए? इस सभी सवालों के जवाब के लिए यह खबर जरूरी है. पढ़ें पूरी खबर.

हिप रिप्लेसमेंट
हिप रिप्लेसमेंट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 6:10 AM IST

हिप एंड नी रिप्लेसमेंट कांक्लेव का आयोजन

पटनाः बिहार के पटना में शुक्रवार को हिप रिप्लेसमेंट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय मेडिवर्सल हिप एंड नी रिप्लेसमेंट कांक्लेव का आयोजन किया गया. कांक्लेव में दुनिया भर के 400 से अधिक आर्थोपेडिक चिकित्सक शामिल हो रहे हैं. इसी में डॉक्टर हिप एंड नी रिप्लेसमेंट पर चर्चा कर रहे हैं कि इसमें कितनी चुनौती है और इसके लिए लोगों को कैसे जागरूक किया जाए.

हिप एंड नी रिप्लेसमेंट कांक्लेव का आयोजन

क्यों होती है इसकी जरूरत? पटना के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन और मेडिवर्सल के फाउंडिंग डायरेक्टर डॉ निशांत रंजन ने बताया गठिया का दर्द जब बहुत अधिक बढ़ जाता है और कमर से उठना बैठना बंद हो जाता है तब हिप रिप्लेसमेंट की आवश्यकता पड़ती है.

कैसे होती है सर्जरी? इसमें हिप रिप्लेसमेंट एक सर्जरी है जिसमें रोगग्रस्त कोर्टिलेज और कूल्हे के जोड़ की हड्डी को निकालकर उसके स्थान पर नकली जोड़ लगाया जाता है. इसे प्रोस्थेसिस कहते हैं. गठिया के दर्द के अलावा किसी भीषण एक्सीडेंट में कुल्हा डैमेज हो जाता है और उठना बैठना मुश्किल हो जाता है इसे कंडीशन में भी हिप रिप्लेसमेंट की आवश्यकता पड़ती है.

"कूल्हों के पास दर्द बहुत अधिक बढ़ जाता है और दवाइयां काम नहीं करती है. व्यक्ति का उठना बैठना मुश्किल हो जाता है और असह्य दर्द महसूस होता है तब हिप रिप्लेसमेंट की आवश्यकता पड़ती है. कूल्हे और जांघ की हड्डी की ऊपरी हिस्से को घिसकर दोनों को जॉइंट करने वाली कार्टिलेज को निकालकर एक आर्टिफिशियल हिप लगाया जाता है."-डॉ निशांत रंजन, ऑर्थोपेडिक सर्जन

हिप एंड नी रिप्लेसमेंट कांक्लेव का आयोजन

डेढ़ घंटे की सर्जरीः डॉ निशांत रंजन ने बताया कि यह लगभग एक से डेढ़ घंटे की सर्जरी होती है. सर्जरी के 12 घंटे बाद वाकर के सहारे मरीज चलना फिरना शुरु कर देता है. कुछ ही महीना में वह आराम से अपने दिनचर्या के सभी काम कर सकता है. पैदल चलने और गाड़ी चलाने में कोई कठिनाई नहीं होती.

क्या सावधानी बरतनी चाहिए? डॉ निशांत रंजन ने बताया कि हिप रिप्लेसमेंट के बाद व्यक्ति पहले के जैसा दौड़ भाग नहीं कर सकता है. हैवी फिजिकल वर्क से मनाही होती है. अधिक वजन नहीं उठना होता है. इसके अलावा दौड़ने कूदने की मनाही होती है.

यह खेल खेलने की मनाहीः गोल्फ और जिसमें अधिक फिजिकल वर्क नहीं हो वैसे खेल खेले जा सकते हैं लेकिन क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस जैसे गेम नहीं खेली जा सकती. कूल्हा प्रत्यारोपण के क्षेत्र में जो नई तकनीक आई है और चिकित्सकों का अपना जो कुछ भी अनुभव रहा है उसे सबको इस कॉन्क्लेव में साझा किया जा रहा है. ताकि उस अनुभव का फायदा दूसरे चिकित्सक ले सकें. लाइव सर्जरी भी दिखाई गई है. वरिष्ठ चिकित्सकों ने युवा चिकित्सकों को इसके माध्यम से काफी कुछ सिखाया है.

यह भी पढ़ेंःघुटने के दर्द से राहत के लिए कराएं 'नी रिप्लेसमेंट', हड्डी रोग विशेषज्ञ से जानें कितनी सफल है सर्जरी? - Knee replacement

ABOUT THE AUTHOR

...view details