मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / health

दांतों को चमकाने वाला टूथब्रश मीलियन बैक्टीरिया का घर, बरसात में बीमारी से बचने के लिए बरतें सावधानियां - toothbrush make you sick - TOOTHBRUSH MAKE YOU SICK

जो टूथब्रश आपके मुंह और दांतों को स्वस्थ व सुरक्षित रखता है. बरसात के मौसम में वही टूथब्रश आपकी बीमारी का कारण भी बन सकता है. टूथब्रश में बैक्टीरिया पनपते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हैं. टूथब्रश को लेकर बरसात के मौसम में क्या बरतनी चाहिए सावधानी जानिए डेंटिस्ट डॉक्टर हितेश मिश्रा से.

toothbrush make you sick
टूथब्रश भी कर सकता है बीमार (ETV BHARAT Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 2:16 PM IST

TOOTHBRUSH MAKE YOU SICK:सुबह उठकर सबसे पहले टूथब्रश करने से हम सबकी दिनचर्चा की शुरुआत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस टूथब्रश का हम दांतों को साफ करने में उपयोग करते हैं वह हमारे लिए कई बीमारियां लेकर आता है. बरसात के मौसम में टूथब्रश में बैक्टीरिया पनपते हैं, जो ब्रश के साथ हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं. इसके लिए कुछ सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है. डेंटिस्ट डॉक्टर हितेश मिश्रा से जानते हैं टूथब्रश करते वक्त क्या-क्या सावधानियां रखना चाहिए. Precautions while Brushing

वॉशरूम में ना रखें गीला टूथब्रश, पड़ जाओगे बीमार
डेंटिस्ट डॉक्टर हितेश मिश्रा ने बताया कि, ''बरसात के मौसम में ज्यादातर पेट की बीमारियों की शिकायत आती है. इसका सबसे बड़ा कारण टूथब्रश भी हो सकता है. दरअसल अधिकतर लोग टूथब्रश करने के बाद उसे गीला ही वॉशरूम में छोड़ देते हैं. गीली जगह में बैक्टीरिया ज्यादा एक्टिव होते हैं और वॉशरूम में हमेशा बैक्टीरिया होते हैं. लेकिन बरसात के मौसम में बैक्टीरिया की संख्या अधिक हो जाती है, जो गीले टूथब्रश में जमा होती हैं और फिर ब्रश करने के दौरान बैक्टीरिया हमारे शरीर में चले जाते हैं जिसकी वजह से बीमारियां होती हैं.''

गर्म पानी में धोकर उपयोग करें टूथब्रश
डेंटिस्ट हितेश मिश्रा ने बताया कि ''ब्रश करने के पहले टूथब्रश को गर्म पानी में धोकर उपयोग करना चाहिए. गर्म पानी के संपर्क में आने से बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं, जो हमारे लिए फायदेमंद होते हैं. इसके साथ ही टूथब्रश को वॉशरूम में न रखकर बाहर रखना चाहिए. हो सके तो टूथब्रश में कैप लगाकर रखना फायदेमंद होगा.'' Toothbrush Hygiene Tips

दो या तीन महीने में बदलने चाहिए टूथब्रश
डेंटिस्ट डॉक्टर हितेश मिश्रा ने बताया कि, ''कई लोग अपने ब्रश को लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं, जबकि टूथब्रश को ज्यादा से ज्यादा दो या तीन महीने में बदल देना चाहिए. क्योंकि इसके बाद टूथब्रश के ब्रिशल्स कड़े और फैल जाते हैं, जो आपके मसूड़े को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसकी वजह से कई बार मुंह और दांतों में प्रॉब्लम आने लगती है.'' Toothbrush Change Every 2 to 3 Months

Also Read:

ब्रश करने के तुरंत बाद उंगली को 50 सेकंड मुंह में डाल करें ये काम, स्टील की तरह मजबूत होंगे दांत - Fingers Brushing Right Way

किस पेड़ का दातून करें इस्तेमाल? बीमारी में कौन सा दातून कारगर जो मुंह के साथ बीमारियां करे साफ - Which Tree Datoon is Best

क्या आप भी पीते हैं RO का पानी, भयंकर नुकसान जान लिये तो फिल्टर प्यूरीफायर से कर लेंगे तौबा - Side Effects of Filter Water

कितने खतरनाक हो सकते हैं दूषित टूथब्रश
डेंटिस्ट ने बताया कि ''शोधकर्ताओं के अनुसार, एक टूथब्रश पर 1.2 मिलियन बैक्टीरिया हो सकते हैं. साथ ही न्यूयॉर्क स्टेट डेंटल जर्नल ने पाया है कि 70% उपयोग किए गए टूथब्रश इन बैक्टीरिया से दूषित होते हैं. शोधकर्ताओं ने पाया है कि इस्तेमाल किए गए टूथब्रश पर फ्लू वायरस, स्टैफ बैक्टीरिया, ई. कोली, यीस्ट फंगस और स्ट्रेप वायरस मौजूद हैं जो बीमारी का कारण होते हैं."

Last Updated : Jul 5, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details