Aparajita Plant Benefits: प्रकृति ने हमें कई ऐसे खूबसूरत वरदान दिए हैं जिन्हें हम सिर्फ पहचान बस लें, तो हमारे लिए ये बहुत उपयोगी होते हैं. अक्सर ही आपको ऐसे पौधों के उपयोग के बारे में बताते रहते हैं. आज बात एक ऐसे खूबसूरत नीले फूल वाले पौधे की करेंगे जो सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है. पूरा का पूरा पौधा और इसका फूल औषधीय उपयोग के काम आता है, नाम है अपराजिता.
गजब का है ये नीले फूल वाला पौधा
अक्सर ही घरों की सजावट में आपने देखा होगा कि यह बेल रूपी पौधा गहरे नीले रंग के फूल के साथ अलग ही छटा बिखेरता है. लोगों को अपनी खूबसूरती से आकर्षित करता है, इसे लोग अपराजिता के नाम से जानते हैं. इसका वानस्पतिक नाम क्लिटोरिया टरनेटिया है और ज्यादातर घरों में यह पाया भी जाता है. फूलों के शौकीन लोग अक्सर ही इसके पौधे को जरूर अपने घरों पर लगाते हैं क्योंकि इसके फूल घरों के सजावट में भी काम आते हैं. यह पौधा घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, ये एक बेल रूपी पौधा है.
अपराजिता का औषधीय महत्व
आयुर्वेद डॉक्टर अंकित नामदेव बताते हैं कि "अपराजिता बेल रूपी पौधा होता है, इसमें डार्क बैगनी रंग के फूल आते हैं. जैसा कि आयुर्वेद में वर्णित है कि इसका फूल, इसकी जड़ और इसके पत्ते सारे औषधीय गुण से भरपूर होते हैं. जापानी लोग इसके फूलों को सुखाकर उसका चाय की तरह उपयोग करते हैं क्योंकि इसके फूलों में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. इसकी जो जड़ होती है उसमें भी काफी पोषक तत्व होते हैं. खासतौर से महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए जितनी भी आयुर्वेदिक टॉनिक्स बनती हैं उसमें अपराजिता के फूल का उपयोग किया जाता है. सामान्यतः इसके फूल का जो चूर्ण होता है उसको स्त्री रोग में जैसे की मिनोरेजिया, मेट्रोरेजिया, स्मनोरिया और एएमसी में उपयोग किया जाता है."
ये भी पढ़ें: दैत्य गुरु शुक्राचार्य के प्रतिनिधि पेड़ में बिना फूल लगते हैं फल, खाएं तो पास नहीं फटकेगा बुढ़ापा |
'मिनरल्स का है भंडार'
आयुर्वेद डॉक्टर अंकित नामदेव बताते हैं कि "इस तरह से ये स्त्रियों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण पौधा है. एंटीऑक्सीडेंट रिच होने के कारण इसके फूलों का उपयोग पुरुष वर्ग के लोग भी करते हैं. अगर ये एंटीऑक्सीडेंट रिच है तो एंटी एजिंग भी है. एक तरह से इसमें मल्टीमिनरल्स कंपाउंड होते हैं. समान्यत सारे स्त्री रोग में इसका उपयोग किया जाता है. शरीर में वीकनेस, खून की कमी और पाचन संबंधी रोगों में इसका काफी उपयोग किया जाता है."