उज्जैन: नेपाल के पोखरा में आयजित हुई इंडो नेपाल जंप रोप इंटरनेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है. इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते हैं. इसमें से उज्जैन के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 9 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज पदक पर कब्जा जमाकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया. शुक्रवार को जैसे ही खिलाड़ियों की टीम उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंची परिजन और कोच ने उनका स्वागत किया.
भारत से 70 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
बता दें कि नेपाल के पोखरा में 6 से 8 जनवरी तक इंडो नेपाल जंप रोप इंटरनेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में दोनों देशों को मिलाकर 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें पूरे भारत से 70 खिलाड़ी आए हुए थे. इसमें मध्य प्रदेश से 24 और उज्जैन से 14 खिलाड़ी थे. कोच मुकुंद झाला ने बताया कि "यह प्रतियोगिता कोविड के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई थी."
9 गोल्ड जीतकर उज्जैन का नाम किया रोशन
इंडो-नेपाल जंप रोप इंटरनेशनल चैंपियनशिप में उज्जैन के खिलड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 9 गोल्ड जीतकर शहर का नाम रोशन किया. गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम अभिषेक परमार, हर्ष कुमावत, मीत पाटीदार, जयसिंह भाटी, अंशुल आंजना, कनिष्क राव काले, मानवेन्द्र शर्मा, चंदन चौधरी और वेदांश राठौर है. वहीं, धवल ने रजत और विकास ने कांस्य पदक हासिल किया है.
- शहडोल की छोरी चैलेंजर ट्राफी में मचाएगी धमाल, चौके-छक्के और विकटों से उड़ाएगी होश
- क्रिकेट में 'संस्कृत और संस्कृति' तड़का, धोती कुर्ता पहने खिलाड़ियों के चौके छक्के की संस्कृत कॉमेंट्री
खिलाड़ियों का स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
शुक्रवार को जब यह विजयी टीम उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंची, तब नजारा देखने लायक था. खिलाड़ियों का ढोल नागड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. यहां स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने फूल-मालाओं से टीम का सम्मान करते हुए उनकी उपलब्धि पर गर्व जताया. खिलाड़ियों के परिजनों ने कहा, "यह जीत न केवल उज्जैन की है बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की है."