मुंबई: राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन इसमें बड़ी गिरावट देखी गई. शुक्रवार को फिल्म ने जहां 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किए, वहीं शनिवार को इसके कलेक्शन का ग्राफ गिर गया.
शुक्रवार को 'युध्रा' को नेशनल सिनेमा डे का फायदा मिला, क्योंकि इस दिन देश के सभी सिनेमाघरों में सभी फिल्म के टिकट 99 रुपये थे. इससे फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'युध्रा' ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये कमाए. जबकि दूसरे दिन, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ की कमाई की. दो दिनों के बाद फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये कमाए हैं. शनिवार को 'युध्रा' की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 11.40% रही.