दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'युध्रा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: धमाकेदार ओपनिंग के बाद धमाड़ हुई सिद्धांत-मालविका की फिल्म, नहीं चली राघव जुयाल की विलेनगिरी - Yudhra Box Office Collection Day 2 - YUDHRA BOX OFFICE COLLECTION DAY 2

Yudhra Box Office Collection Day 2: राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की, वहीं दूसरे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. यहां देखें 'युध्रा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

Yudhra Box Office Collection Day 2
'युध्रा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 22, 2024, 12:34 PM IST

मुंबई: राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन इसमें बड़ी गिरावट देखी गई. शुक्रवार को फिल्म ने जहां 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किए, वहीं शनिवार को इसके कलेक्शन का ग्राफ गिर गया.

शुक्रवार को 'युध्रा' को नेशनल सिनेमा डे का फायदा मिला, क्योंकि इस दिन देश के सभी सिनेमाघरों में सभी फिल्म के टिकट 99 रुपये थे. इससे फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'युध्रा' ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये कमाए. जबकि दूसरे दिन, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ की कमाई की. दो दिनों के बाद फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये कमाए हैं. शनिवार को 'युध्रा' की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 11.40% रही.

फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका लीड रोल में नजर आए हैं. सिद्धांत की यह पहली सोलो फिल्म है. वहीं, कोरियोग्राफर-एक्टर राघव जुयाल फिल्म में विलेन का किरदार निभाते दिखें. दर्शकों ने राघव के विलेन अवतार को काफी सराहा है. इनके अलावा फिल्म में गजराज राव, राम कपूर और राज अर्जुन भी हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है.

फिल्म में सिद्धांत ने एक किरदार को प्ले किया है, जिसे गुस्सा बहुत आता है. सिद्धांत का किरदार फिरोज और उसके बेटे शफीक के ड्रग सिंडिकेट का नामों निशान खत्म करने के लिए अंडरकवर में शामिल हो जाता है. फिल्म में मालविका मोहनन भी निखत और राघव जुयाल विलेन शफीक की भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details