हैदराबाद:बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने वेलेंटाइन के मौके पर अपनी लेडी लव प्रिया बनर्जी के साथ शादी की. जी हां, प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी 14 फरवरी 2025 को शादी के बंधन में बंधे. कपल ने अपने इस खास पल को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके दोस्त और फैंस उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग प्रतीक की दूसरी पत्नी के बारे में जानने के लिए गूगल का सहारा ले रहे है. लोग जानना चाहते हैं कि प्रिया बनर्जी कौन है? तो चलिए हम आपको उनके बारे में बताते हैं...
शादी के बाद 14 फरवरी को न्यूली वेड कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट साझा किया और अपनी शादी के बारे में बताया. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा.'
पोस्ट में प्रतीक और प्रिया को शादी के मंडप में बैठकर रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरें पोस्ट होने के बाद बी-टाउन के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, राइमा सेन जैसे कई कलाकार शामिल है.