मुंबई :राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. राम नगरी अयोध्या में सितारों के मेला लगा रहा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में साउथ सिनेमा स्टार और पावर स्टार पवन कल्याण ने भी दस्तक दी थी. अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा होने पर पावर स्टार ने अपना रिएक्शन दिया है. वहीं, आरआरआर स्टार राम चरण ने
राम मंदिर पर पवन कल्याण के क्यों बहे आंसू?
राजनीतिक पार्टी जन सेना चीफ पवन कल्याण से जब पूछा गया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर उनके क्या विचार हैं, तो इस पर पावर स्टार ने कहा, आज मैं बिल्कुल भावुक हूं, प्रतिष्ठा के समय मेरी आंखों से अपने आप आंसू बह रहे थे, इसने भारत को एक मजबूत राष्ठ बनाने का काम किया है'.