दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'स्त्री 2' में हुई तमन्ना भाटिया की एंट्री, टीजर में दिखी झलक तो फैंस हुए बेकाबू - Stree 2 Teaser release - STREE 2 TEASER RELEASE

Stree 2 Teaser: 'स्त्री 2' का मोस्ट अवेटेड टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का इंतजार तो दर्शकों को था ही अब टीजर तमन्ना भाटिया की झलक ने फैंस को और भी ज्यादा एक्साटेड कर दिया है.

Rajkummar Rao
राजकुमार राव (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 6:30 PM IST

मुंबई:राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने वापस आ रहे हैं. जिसकी पहली झलक यानि की टीजर रिलीज कर दिया गया है. वो भी किसी सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि शुक्रवार को रिलीज हुई मुंज्या के बीच इसके टीजर को रिलीज किया गया. अब यह टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस ने इसमें तमन्ना भाटिया को स्पॉट किया और उन्हें देखते ही फैंस की एक्साइटमेंट दोगुना हो गई है.

थिएटर में हुआ फिल्म का टीजर रिलीज

यह ऑनलाइन या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए उपलब्ध नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसकी क्लिप शेयर कर दी जिससे यह वायरल हो गया है. लीक हुई क्लिप में राजकुमार को अपने दोस्तों - पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ उसी गांव में भूतनी के वापस आने और उससे लड़ते हुए दिखाया गया है. क्लिप की शुरुआत स्क्रीन पर 'द लेजेंड इज बैक' फ्लैश होने से होती है, जिसमें राजकुमार चिल्लाते हैं, 'ये तो आ गई सच में'. इसके बाद वीडियो में संगीत के शोर, दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और रोमांंच के कई पलों को दिखाया गया है.

स्त्री 2 के टीजर में दिखी तमन्ना भाटिया की झलक (X (Tweeter))

तमन्ना को देख बेकाबू हुए फैंस

दर्शकों के लिए फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज तमन्ना भाटिया हैं. टीजर में एक डांस सीक्वेंस है जिसके बीच एक सेकंड के लिए तमन्ना स्पॉट होती है. हालांकि यह नहीं कहा जा सकता है कि फिल्म में सिर्फ कैमियो है या फुल रोल. जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. स्त्री के सीक्वल का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है.

स्त्री 2, 2018 में रिलीज हुई स्त्री का सीक्वल है, जिसने क्रिटीक्स की खूब तारीफ बटोरी और कमर्शियली रूप से भी सफल रही. फिल्म के म्यूजिक ने भी काफी ध्यान आकर्षित किया. मिलेगी मिलेगी और आओ कभी हवेली पे जैसे ट्रैक चार्ट-टॉपिंग हिट बन गए. स्त्री 2 दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें स्त्री, रूही और भेड़िया जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details