हैदराबाद: हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन और मोहम्मद शमी के बाद अब क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का पत्नी से रिश्ता टूटता दिख रहा है. युजवेंद्र चहल और धनश्री की तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं. इंटरनेट पर फैल रहीं खबरों में कहा जा रहा है कि धनश्री ने चहल से फेमस होने और पैसों के लिए शादी की थी. वहीं, धनश्री को एलमनी रकम का नाम लेकर ट्रोल किया जा रहा है. चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया से एक-दूजे की तस्वीरों वाले पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं. इसी के साथ इस बीच धनश्री की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक मशहूर कोरियोग्राफर के साथ चर्चित हो रही हैं.
कौन हैं धनश्री का मिस्ट्री मैन?
धनश्री के बारे में बता दें कि वह एक शानदार डांसर होने के साथ-साथ डेंटिस्ट भी हैं. धनश्री अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं, जब उनके साथ कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर की क्लोज तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने इस शख्स को चहल का घर टूटने का कारण बता दिया. प्रतीक और चहल एक साथ डांस करने के अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं, प्रतीक के साथ फैल रही धनश्री की तस्वीर पर कोरियोग्राफर ने डेटिंग की खबरों को झूठा और निराधार बताया है. बता दें, प्रतीक ने सलमान खान, माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया है.
क्या बोलीं धनश्री?
वहीं, पति चहल संग तेजी से फैल रहीं तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने चुप्पी तोड़ दी है. धनश्री ने कहा है कि उनके बारे में फैलाई जा रहीं बातें निराधार और झूठी हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा है कि बेकार की बातों से उनके चरित्र का हनन किया जा रहा है. धनश्री ने यह सब बातें अपने इंस्टास्टोरी पोस्ट में कही है. बता दें, कोविड 19 के दौरान नजदीक आए चहल और धनश्री ने साल 2020 में ही शादी रचा ली थी. कपल की शादी को चार साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं हैं.
ये भी पढे़ं : |