दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : फिल्मफेयर अवार्ड्स में कार्तिक आर्यन को देख बेकाबू हुए फैंस, एक्टर से मिलने के लिए तोड़ डाले बैरिकेड - कार्तिक आर्यन फिल्मफेयर अवार्ड्स

Kartik Aaryan at 69th Filmfare Awards 2024 : फैन मेड स्टार कार्तिक आर्यन को 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में देख फैंस इतने बेकाबू हो गए कि एक्टर से मिलने के लिए उन्होंने बेरिकेड तक तोड़ डाला. देखें वीडियो.

Kartik Aaryan at 69th Filmfare Awards 2024
Kartik Aaryan at 69th Filmfare Awards 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 11:44 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग का जवाब नही हैं. कार्तिक को सोशल मीडिया पर चाहनेवालों की झड़ी लगी हुई है. वहीं, कार्तिक किसी इवेंट में जाते हैं तो वहां फैंस का बेकाबू होना लाजमी है. अब ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कार्तिक आर्यन गुजरात के गांधीनगर में आयोजित हुए 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में पहुंचे तो वहां एक्टर के फैंस उन्हें देख ऐसे बेकाबू हुए कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

कार्तिक को देख फैल गए फैंस

दरअसल, कार्तिक आर्यन जैसे ही दोनों ओर फैंस की लाइन के बीच से गुजर रहे थे, फैंस उन्हें देख अपना बैलेंस खो बैठे और एक्टर से मिलने के लिए बैरिकेड्स तक तोड़ डाले. वहीं,एक्टर के साथ मौजूद पुलिस सिक्योरिटी ने जैसे-तैसे इस बेकाबू स्थिति को काबू में किया और एक्टर को सुरक्षित डांस स्टेज तक पहुंचाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायर हो रहा है.

कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म

बता दें, फैन मेड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने स्टेज पर बाइक से एंट्री ली थी और जमकर शो का समा बांधा था. बता दें, बीते साल कार्तिक आर्यन की दो फिल्में सत्य प्रेम की कथा और शहाजादा रिलीज हुई थी. सत्य प्रेम की कथा हिट रही तो वहीं शहजादा फ्लॉप साबित हुई. अब कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म चंदू चैंपियन से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह एक स्पोर्ट्स पर्सन का किरदार करेंगे. इस फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है.

कार्तिक का कंगना रनौत से होगा सामना

फिल्म चंदू चैंपियन को एक था टाइगर फेम डायरेक्टर कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म चंदू चैंपियन इस साल 14 जून को रिलीज होगी. वहीं, 14 जून को चंदू चैंपियन का मुकाबला कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी से होगा.

ये भी पढे़ं :

ABOUT THE AUTHOR

...view details