नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली के बस मार्शलों से मुलाकात की. दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए बस मार्शलों ने दीक्षित के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया गया कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्राथमिकता से बस मार्शलों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा; ''आज बस मार्शलों के साथ काफी देर तक विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. पिछले कई महीनों से राजनीतिक फुटबॉल की तरह इन्हें इस्तेमाल किया जा रहा है. हमें बताया गया है कि 31 जनवरी 2025 को तकरीबन 8200 मार्शल्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है. दिल्ली सरकार इलेक्शन में मस्त है, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखेंगे. उप राज्यपाल से निवेदन किया जाएगा कि दो-चार महीने के लिए एक्सटेंशन दिया जाए. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्राथमिकता से उनके हितों को ध्यान में रखते हुए समाधान किया जाएगा.''
दिल्ली परिवहन निगम में बस मार्शल अरुण राम ने बताया कि करीब 30 विधानसभा क्षेत्र से आए बस मार्शलों ने अपनी समस्याएं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के समक्ष रखी हैं. हमारा एक्सटेंशन 31 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. हमारे सामने 31 जनवरी के बाद रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा. सभी के घर परिवार हैं. ऐसे में किस तरह से गुजारा होगा यह चिंता सता रही है. अधिकतर बस मार्शलों की उम्र 45 पर कर चुकी है. ऐसे में नौकरी खत्म होने की स्थिति में कहीं और काम मिलना भी काफी मुश्किल है. इस उम्र में नए सिरे से जीविका का साधन ढूंढना या खुद का व्यवसाय स्थापित करना मुश्किल है.
अरुण राम ने बताया कि सरकार से हमारी मांग है कि हमारा एक्सटेंशन दिया जाए. एक एक व्यक्ति के साथ परिवार के चार-पांच सदस्य जुड़े हुए हैं. जिस प्रकार अन्य राज्यों में 60 वर्ष की उम्र तक होमगार्ड की सेवा ली जाती हैं, ठीक उसी तरह दिल्ली में भी प्रावधान किया जाए. एक्सटेंशन की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. संदीप दीक्षित से आश्वासन मिला है कि वो हमारी मांगों को उपराज्यपाल के समक्ष रखेंगे.''
ये भी पढ़ें: