दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल पार्क' में विक्की कौशल बनेंगे विलेन, रणबीर कपूर से करेंगे दो-दो हाथ, बॉबी देओल का पत्ता साफ - विक्की कौशल एनिमल पार्क

Vicky Kaushal to play villain in Animal Park : रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल पार्क में बतौर विलेन विक्की कौशल की एंट्री हो गई है? क्या फिल्म एनिमल पार्क से बॉबी देओल का पत्ता साफ हो गया है, यहां जानें

एनिमल पार्क
एनिमल पार्क

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 1:29 PM IST

मुंबई :बॉक्स ऑफिस पर बीते साल के अंत में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और लॉर्ड बॉबी देओल स्टार मास एक्शन फिल्म एनिमल ने धमाल मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब एनिमल पार्ट 2 यानि एनिमल पार्क पर काम चल रहा है. अब एनिमल पार्क को लेकर धमाकेदार लेटेस्ट अपडेट आई है. एनिमल पार्क में बॉबी के बाद अब विक्की कौशल बतौर विलेन नजर आने वाले हैं.

एनिमल पार्क के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा काफी दिनों से चर्चा में हैं. फिल्म को लेकर उनका विजन क्लियर है और वो एनिमल पार्क को एनिमल से भी ज्यादा डेडली बनाने की फिराक में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह एनिमल पार्क में बतौर विलेन विक्की कौशल को फिट मान रहे हैं. ऐसे में अब बॉबी देओल और रणबीर कपूर नहीं बल्कि विक्की- रणबीर के बीच लड़ाई देखी जाएगी.

क्या बॉबी देओल का हो गया पत्ता साफ ?

वहीं, जब एनिमल पार्क का इंतजार कर रहे दर्शकों को यह पता लगेगा की फिल्म से बॉबी देओल का पत्ता साफ हो गया है तो उनका दिल टूटना लाजमी है. हालांकि अभी विक्की के नाम पर मुहर नहीं लगी है और ना ही इस बात का एलान हुआ है कि बॉबी एनिमल पार्क में नहीं होंगे.

बता दें, विक्की कौशल और रणबीर कपूर बीती 1 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्में सैम बहादूर और एनिमल से भिड़े थे. एनिमल कमाई की रेस में सैम बहादूर से बहुत आगे निकल गई थी. वहीं, रणबीर और विक्की कौशल को संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वार में देखा जाएगा जिसमें आलिया भट्ट भी होंगी.

ये भी पढे़ं : क्रिसमस 2025 पर होगा बड़ा धमाका, संजय लीला भंसाली की फिल्म में साथ आ रहे आलिया, रणबीर और विक्की


ABOUT THE AUTHOR

...view details