मुंबई: सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ का पहला ट्रेलर दिसंबर में रिलीज हुआ था और इसने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब सोनू ने फैंस की खुशी दोगुनी करते हुए अफनी फिल्म का दूसरा ट्रेलर कर दिया है. आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और पैन इंडिया स्टार महेश बाबू ने रिलीज किया है. इन दिग्गजों ने अपने सोशल मीडिया पर फतेह का दूसरा ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया जिसने फिर से फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है.
सलमान खान ने सोनू को दी शुभकामनाएं
सोनू सूद और महेश बाबू ने 2005 की तेलुगु एक्शन हिट ‘अथाडु’ में साथ काम किया था. इसी तरह, ‘दबंग’ में सलमान खान और सोनू सूद की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था. सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फतेह ट्रेलर 2 का लिंक शेयर किया. उन्होंने इसे फिल्म के एक पोस्टर के साथ शेयर किया जिसमें सोनू सूद का खून से लथपथ चेहरा दिखाई दे रहा है. सलमान ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, 'आपकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं सोनू सूद'.
महेश बाबू ने रिलीज किया ट्रेलर
वहीं दूसरी ओर महेश बाबू ने फतेह के दूसरे ट्रेलर का लिंक शेयर किया और लिखा, 'एक एक्शन से भरपूर फिल्म जो बिल्कुल अद्भुत लग रही है, मेरे प्यारे दोस्त सोनू सूद को शुभकामनाएं. स्क्रीन पर इस जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता'.
सोनू सूद ने जताया आभार
सोनू सूद ने सलमान खान और महेश बाबू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फतेह के लिए उनका सपोस्ट उनके लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने कहा, 'मैं सुपरस्टार सलमान खान और सुपरस्टार महेश बाबू का ट्रेलर का लॉन्च करने के लिए आभारी हूं'.
एक्शन पैक्ड फिल्म है फतेह
साइबर क्राइम के प्लॉट पर बनी फतेह में सोनू सूद एक फॉर्मर ऑपरेशन ऑफिसर के रोल में हैं जो डिजिटल बैटल लड़ रहा है. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार शामिल हैं. दोनों ट्रेलर से एक बात साफ है कि फिल्म में शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है.
कब होगी रिलीज
‘फतेह’ साइबर क्राइम के खिलाफ एक एंटरटेनिंग कहानी है जो 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है.