मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जिसे देखते ही उनके फैंस खुश भी हो गए और उनकी चिंता भी करने लगे. दरअसल टाइगर ने जो फोटो शेयर की उसमें उन्होंने उन्हें डेंगू फीवर होने का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि ये तस्वीर उनके डेंगू बुखार ठीक होने के तुरंत बाद की है.
डेंगू से रीकवर हुए टाइगर
दिलचस्प बात ये है कि शेयर की गई तस्वीर में टाइगर शर्टलेस नजर आ रहे हैं जिसमें उनके एब्स साफतौर पर देखे जा सकते हैं. लेकिन उनका चेहरा थोड़ा मुरझाया हुआ है. तस्वीर के साथ टाइगर ने कैप्शन लिखा, 'ये तस्वीर मैंने डेंगू से रिकवर होने के बाद ली है'. इसके बाद फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी क्योंकि टाइगर इस तस्वीर में काफी हॉट लग रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फैंस को खुशी भी है कि टाइगर अब ठीक हैं.
शर्टलेस तस्वीर पर फैंस ने किए कमेंट्स
जैसे ही टाइगर ने अपनी ये तस्वीर शेयर की, फैंस ने कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक ने लिखा, 'क्या बॉडी है टाइगर, आप तो 20 साल के लड़के लग रहे हो'. एक ने लिखा, 'जहां आपका डेंगू शुरु होता है वहां हमारा बॉडी गोल खत्म होता है'. एक ने कमेंट किया, 'आपकी बॉडी देखकर ही डेंगू भाग गया होगा'. एक ने लिखा, 'टाइगर भाई आपका पॉकेट थोड़ा कैजुअल है'.
टाइगर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर की पिछली फिल्म 'सिंघम अगेन' थी. जिसमें उन्होंने एसीपी सत्या का रोल प्ले किया था. यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आए थे. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म बागी 4 है जो सक्सेसफुल बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है. फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम रोल में हैं. फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.