दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बेबी जॉन' से वरूण धवन का धांसू पोस्टर आउट, सलमान खान ने शुरू की फिल्म की शूटिंग - Varun Dhawan Baby John - VARUN DHAWAN BABY JOHN

Baby John's New Poster: वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन से नया पोस्टर सामने आया है जिसमें वरुण का लुक धांसू लग रहा है. वहीं फिल्म से नया अपडेट भी आया है कि सलमान खान ने अपने कैमियो रोल के लिए शूटिंग शुरू कर दी है.

Baby John
बेबी जॉन (Film Poster/ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 1, 2024, 6:16 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार वरूण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन है जिसे जवान के डायरेक्टर एटली निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और मेकर्स भी फिल्म की अपडेट शेयर करते रहते हैं. अब हाल ही में फिल्म से नया धांसू पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें वरूण किलर लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं मेकर्स ने फिल्म से सलमान के कैमियो के बारे में भी अपडेट शेयर की है.

बेबी जॉन का नया पोस्टर आउट, सलमान ने की शूटिंग शुरू

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- बेबी जॉन की झलक, मास सिनेमा अपने बेस्ट लेवल पर. सलमान खान ने इस वीकेंड में अपना कैमियो शूट किया. वरुण धवन को एक अलग ही मास अवतार में और बेबीजॉन की 5 मिनट से अधिक की झलक देखने के लिए उत्सुक था मैंने जो देखा वह बिल्कुल शानदार है. आखिरकार जवान के बाद एटली के टैलेंट पर कौन शक कर सकता है. और सभी फैस के लिए सलमान खान इस वीकेंड के आखिरी में अपने हिस्से की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं. बेबी जॉन इस क्रिसमस पर आ रही है 25 सितंबर से सिनेमाघरों में.

ये सितारे आएंगे नजर

बेबी जॉन की स्टोरी को कलीश ने लिखा और डायरेक्ट किया है. बेबी जॉन एटली के निर्देशन में बनी फिल्म थेरी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. थेरी साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें साउथ सुपरस्टार विजय और सामंथा रुथ प्रभु ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में वरुण धवन, वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव खास रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं इसमें सलमान खान का शानदार कैमियो है. बेबी जॉन को जवान डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details