वरुण धवन ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया 37वां बर्थडे, फैंस को जल्द देंगे नई फिल्म का तोहफा - Varun Dhawan Birthday - VARUN DHAWAN BIRTHDAY
Varun Dhawan Birthday : बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने 37वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छोड़ दी है. यहां देखें तस्वीरे. साथ ही एक्टर ने फैंस को नई फिल्म का तोहफा देने का वादा किया है.
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का आज 24 अप्रैल को 37वां जन्मदिन है. इस मौके पर एक्टर को उनकी फैमिली समेत फैंस और सेलेब्स बधाईयां भेज रहे हैं. वहीं, अब वरुण धवन अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया पर आए हैं और अपने फैंस को लिए नया तोहफा लाए हैं. वरुण ने अपने बर्थडे पर अपने घर से बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. एक्टर ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस को नई फिल्म का तोहफा देने का भी वादा किया है.
नई फिल्म का देंगे जल्द तोहफा
वरुण धवन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और लिखा है, बढ़ना, सीखन और अच्छा बना रहे, थैंक्यू विशेज के लिए, मैंने बहुत कम केक खाया है, जब से मैंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू की है, बहुत जल्द आपके बीच होगी और बहुत एक्साइटेड हूं'.
तस्वीरों में क्या-क्या छिपा है?
वरुण धवन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की चार तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह अपने केक के पास लोअर और वेस्ट (फेंसी बनियान) में खड़े मुस्कुरा रहे हैं और केक के पास खूबसूरत कैंडल लाइट गुलदस्ता रखा है. दूसरी तस्वीर में एक्टर अपनी मां करुणा धवन से प्यार ले रहे हैं. तीसरी तस्वीर में एक बच्ची के साथ एक महिला बैठी हुई है और वहीं चौथी तस्वीर डिनर टेबल की है, जिसमें एक्टर की मां दिख रही हैं.