WATCH: 'जवान' के डायरेक्टर एटली पत्नी और बेटे संग मना रहे वैलेंटाइन डे, देखें प्यारभरा वीडियो - जवान डायरेक्टर एटली
Valentine's Day 2024 : अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर एटली ने भी अपनी पत्नी प्रिया एटली को वैलेंटाइन डे की मुबारक बाद दी है और साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
हैदराबाद :इंडियन सिनेमा में आज सेलेब्स के बीच वैलेंटाइन डे की धूम है. सुबह से सभी स्टार्स अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे विश करने में लगे हुए हैं. इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स तक शामिल हैं. साउथ सिनेमा की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन, नयनतारा और जयम रवि समेत कई स्टार्स शामिल हैं. इस कड़ी में अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर एटली ने भी अपनी पत्नी प्रिया एटली को वैलेंटाइन डे की मुबारक बाद दी है और साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
एटली ने लुटाया परिवार पर प्यार
बता दें, एटली और उनकी पत्नी प्रिया ने मिलकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी वाइफ प्रिया और बेटे संग नजर आर हे हैं. इस वीडियो में एटली का परिवार के प्रति अपार प्रेम दिख रहा है. इस खूबसूरत और प्यारभरे वीडियो को शेयर कर एटली ने लिखा है, हैप्पी वैलेंटाइन डे.
एटली का वर्कफ्रंट
बता दें, शाहरुख खान के साथ धमाका करने के बाद अब एटली ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का हाथ थामा है. एटली एक्टर वरुण के साथ अपनी अगली फिल्म बेबी जॉन का एलान कर चुके हैं. बेबी जॉन एटली की ही फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमके है, जिसमें साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने लीड रोल प्ले किया था. थेरी तमिल सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. वहीं, बेबी बॉन आगामी 31 मई को रिलीज होने जा रही है.इसमें वरुण के धवन के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी.