हैदराबाद:थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'GOAT' आज यानी 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड और खुश हैं उन्होंने अपनी खुशी सिनेमाघरों के बाहर ढोल नगाड़ें और पटाखे जलाकर जाहिर की. अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि विजय की फिल्म का सीक्वल भी कंफर्म है दरअसल मेकर्स ने फिल्म के एंडिंग क्रेडिट्स में फिल्म के सीक्वल का हिंट दिया है.फिल्म का क्लाइमेक्स ओपन-एंडिंग की ओर ले जाता है, जो भाग दो के लिए मंच तैयार करता है क्योंकि स्क्रीन पर 'GOAT vs OG' दिखाया जाता है. हालांकि यह कंफर्म नहीं है कि यह सीक्वल का टाइटल है या नहीं.
मेकर्स ने एंडिंग क्रेडिट में दिया सीक्वल का हिंट
निर्माताओं ने सीक्वल के लिए किसी भी कलाकार के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहानी के आखिरी में विजय शिवकार्तिकेयन को कमान सौंपते हुए दिखाई देते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स यहां से सीक्वल को कैसे डिजाइन करते हैं. मिक्स रिस्पॉन्स पाने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत की है. यह साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी और ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये हो सकता है. 'GOAT' तेलुगु बाजारों में भी नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. फिल्म का अकेले भारत में कारोबार 30-40 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.