मुंबई:सुनील ग्रोवर को आपने कॉमेडी करते हुए तो देखा ही है अब उन्हें 'मर्डर' करते हुए भी देखिए. अरे! असल में नहीं स्क्रीन पर. दरअसल हाल ही में उनकी अपकमिंग मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी सीरीज सनफ्लावर सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें मर्डर मिस्ट्री के साथ भरपूर कॉमेडी का तड़का है. इसमें उनके साथ केरल स्टोरी फेम अदा शर्मा भी स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.
इंस्टाग्राम पर रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए, सुनील ग्रोवर ने ट्रेलर को कैप्शन के साथ साझा किया, 'दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू और अब सनफ्लावर सीजन 2 का इंतजार नहीं. इसका प्रीमियर 1 मार्च को, केवल जी 5 पर'. ट्रेलर सनफ्लावर के यूनिवर्स की एक झलक दिखाता है. जो मुंबई में एक मिडिल क्लास परिवारों की सोसाइटी है. रहस्यमय सोनू सिंह के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए, सुनील ग्रोवर एक बार फिर कहानी में हास्य और साजिश का समावेश करते हैं, जबकि अदा शर्मा रोजी मेहता के कैरेक्टर में गजब की लग रही हैं और इनके अलावा अन्य कलाकार भी शानदार परफॉर्मे कर रहे हैं.