एसएस राजामौली की OTT डेब्यू सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' का ट्रेलर आउट, जनिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम - Baahubali Crown of Blood trailer - BAAHUBALI CROWN OF BLOOD TRAILER
Baahubali Crown of Blood Trailer OUT: 'आरआरआर' निर्देशक एसएस राजामौली की 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर आज (2 मई) आउट हो गया है. देखें वीडियो...
हैदराबाद: 'आरआरआर' निर्देशक एसएस राजामौली बेहद सफल 'बाहुबली' फिल्म फ्रेंचाइजी पर आधारित एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' लेकर आ रहे हैं. माहिष्मती के काल्पनिक साम्राज्य पर आधारित, बाहुबली फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता ने तेलुगु सिनेमा को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचा दिया है. इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने अभिनय किया. नया एनिमेटेड प्रोजेक्ट फिल्म फ्रेंचाइजी का प्रीक्वल है. आज, मेकर्स ने इस प्रीक्वल का धांसू ट्रेलर जारी किया है.
एसएस राजामौली ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' का ट्रेलर शेयर किया है और कैप्शन में सीरीज के स्ट्रीम के बारे में जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है, 'महिष्मती के खून से लिखी एक नई कहानी. हॉटस्टार स्पेशल एस.एस. राजामौली की बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड 17 मई से स्ट्रीमिंग.'
फिल्म मेकर राजामौली ने शो के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'बाहुबली की दुनिया बहुत बड़ी है और फिल्म फ्रेंचाइजी इसका सबूत है. हालांकि इसे तलाशने के लिए और भी बहुत कुछ है और यहीं पर बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड तस्वीर में आती है. यह कहानी पहली बार बाहुबली और भल्लालदेव के जीवन से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाएगी. साथ ही लंबे समय से भुलाए गए एक काले रहस्य को उजागर करेगी क्योंकि दोनों भाइयों को माहिष्मती को बचाना होगा.'
डायरेक्टर ने इस सीरीज को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'हम बाहुबली के फैंस के लिए इस कहानी को एक एनिमेटेड में लाकर काफी खुश हैं, जो बाहुबली की दुनिया में एक नया रोमांचक मोड़ लाएगा. अर्का मीडियावर्क्स और मुझे शरद देवराजन, डिज्नी+हॉटस्टार और ग्राफिक इंडिया के साथ काम करके खुशी हो रही है. हम बच्चों से लेकर बड़े लोग तक के लिए भारतीय एनीमेशन को नया आकार दे रहे हैं.' फिलहाल राजामौली की पावर-पैक एक्शन सीरीज इसी महीने 17 मई को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.