WATCH: शादी के 4 दिन बाद सोनाक्षी-जहीर पहुंचे अस्पताल, 'आने वाला है नन्हा मेहमान?' - Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal - SONAKSHI SINHA ZAHEER IQBAL
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal: न्यूलीवेड कपल सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल को आज, 28 जून को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया है. बीते रविवार को कपल ने परिवार की मौजूदगी में शादी की. देखें वीडियो...
मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने 23 जून को मुंबई में रजिस्टर मैरिज की. इस दौरान दोनों के परिवार और दोस्त मौजूद थे. शादी के कुछ दिनों बाद, आज 28 जून को न्यूलीवेड कपल मुंबई के एक अस्पताल के बाहर नजर आए. पैपराजी ने उनकी कार को अस्पताल से बाहर निकलते समय कैमरे में कैद किया.
पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की कार का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कपल की कार को मुंबई के फेमस अस्पताल कोकिलाबेन के बाहर आते देखा जा सकता है. यह वीडियो सामने आते ही फैंस सोनाक्षी के प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगा रहे हैं.
यूजर्स रिएक्शन्स वीडियो के पोस्ट होते ही लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. एक यूजर ने लिखा है, 'मैं पहले से ही सोनाक्षी का प्रेग्नेंट अवतार देखना चाहता हूं. सोनाआआआआआआआआ'. एक यूजर ने लिखा है, 'प्रेग्नेंट हैं क्या?'. एक यूजर ने लिखा है, 'नन्हा मेहमान आने वाला है क्या?'. एक फैन ने चिंता जताते हुए कमेंट किया है, 'वे अस्पताल क्यों गए?'. एक ने लिखा है, 'मुझे लगता है कि वह प्रेग्नेंट है.'
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने 23 जून को परिवार, रिश्तेदार और खास दोस्तों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज की. इसके बाद कपल ने मुंबई के एक बड़े रेस्टोरेंट में अपनी इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए शानदार वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया है. इस पार्टी में में दबंग सुपरस्टार सलमान खान, काजोल, अनिल कपूर, रेखा, अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ, सायरा बानो, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे.