दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करीना कपूर के लिए ये शख्स है 'फोटो बॉम्बर', सिस्टर करिश्मा ने कहा- बेस्ट - Kareena Kapoor Photobomber - KAREENA KAPOOR PHOTOBOMBER

Kareena Kapoor Photobomber: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने आज, 27 जून को अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में बेबो ने अपने फोटो बॉम्बर की झलक दिखाई है.

Kareena Kapoor
करीना कपूर (फाइल फोटो) (ani)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 7:21 PM IST

मुंबई: 'क्रू' एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. वे अकेले नहीं है, उनके साथ पति सैफ अली खान और बच्चें- तैमूर और जेह भी है. हाल ही में उन्होंने अपने लंदन वेकेशन से कुछ मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में 'बेबो' के 'फोटो बॉम्बर' की भी झलक देखने को मिली है.

गुरुवार को करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन से सन-किस के साथ कई सेल्फी शेयर की हैं. तस्वीरों में बेबो को ब्लू कलर के ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने ड्रेस के साथ ब्लैक सनग्लासेस कैरी किया हुआ है. एक तस्वीर में हम शर्टलेस सैफ अली खान को करीना के सेल्फी में अचानक से आते हुए देख सकते हैं. करीना ने इस तस्वीर को साझा करते हुए मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा, 'मेरे लिए यह फोटो बॉम्बर वाला है.'

'बेबो' के पोस्ट पर करिश्मा का रिएक्शन
करीना की बहन-एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'बेस्ट फोटो बॉम्बर'. एक ने लिखा, 'ओएमजी तुम्हारा पूरा हक बनता है कि तुम इससे भी ज्यादा लगो,सैफ भी.' एक ने लिखा है, 'ओह माय गोश माय पू.'

वर्क फ्रंट
करीना कपूर अगली बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' एक्शन सीन करती नजर आएंगी. मल्टी-स्टारर फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ भी है. वहीं अर्जुन कपूर विलेन के किरदार में नजर आएंगे. उनकी झोली में हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स भी में है.

दूसरी ओर, सैफ अली खान की बात करें तो वह अगली बार 'देवरा' में दिखाई देंगे, जिसमें तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, शाइन टॉम चाको प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. फिल्म को कोराटाला शिवा ने निर्देशित किया जा रहा है. यह फिल्म 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी डेट प्रीपोस्ट कर दी गई है. यह अब 27 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details