मुंबई: 'क्रू' एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. वे अकेले नहीं है, उनके साथ पति सैफ अली खान और बच्चें- तैमूर और जेह भी है. हाल ही में उन्होंने अपने लंदन वेकेशन से कुछ मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में 'बेबो' के 'फोटो बॉम्बर' की भी झलक देखने को मिली है.
गुरुवार को करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन से सन-किस के साथ कई सेल्फी शेयर की हैं. तस्वीरों में बेबो को ब्लू कलर के ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने ड्रेस के साथ ब्लैक सनग्लासेस कैरी किया हुआ है. एक तस्वीर में हम शर्टलेस सैफ अली खान को करीना के सेल्फी में अचानक से आते हुए देख सकते हैं. करीना ने इस तस्वीर को साझा करते हुए मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा, 'मेरे लिए यह फोटो बॉम्बर वाला है.'
'बेबो' के पोस्ट पर करिश्मा का रिएक्शन
करीना की बहन-एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'बेस्ट फोटो बॉम्बर'. एक ने लिखा, 'ओएमजी तुम्हारा पूरा हक बनता है कि तुम इससे भी ज्यादा लगो,सैफ भी.' एक ने लिखा है, 'ओह माय गोश माय पू.'