नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. साथ ही राजनीतिक दलों के बीच नेताओं का आना-जाना भी तेज हो गया है. इस बीच, 18 जनवरी 2025 को ओखला विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष चौधरी ने 300 मुस्लिम महिलाओं को पार्टी में शामिल कराया. इन लोगों के आने से बीजेपी को और मजबूती मिलेगी.
यूपी की पूर्व मंत्री और ओखला विधानसभा की प्रभारी स्वाति सिंह ने इन महिलाओं को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस आयोजन में लगभग सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ली. साथ ही ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के कई मुस्लिम कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए हैं.
भाजपा उम्मीदवार मनीष चौधरी ने कहा कि उनकी कार्यशैली और पार्टी के विकास कार्यों से प्रेरित होकर मुस्लिम महिलाएं भाजपा में शामिल हुईं हैं. उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि यह घटना ओखला विधानसभा में भाजपा की बढ़ती ताकत को उजागर करती है, जहां पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन नहीं की थी.
भाजपा को मुस्लिम समुदाय का भरपूर समर्थन: पूर्व राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने इस मौके पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों और कार्यशैली ने मुस्लिम समुदाय को भाजपा से जोड़ने में मदद की. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा का विजयी मिशन अब ओखला विधानसभा में भी शुरू हो चुका है. इस बार भाजपा को मुस्लिम समुदाय का भरपूर समर्थन मिलेगा. ओखला विधानसभा में भाजपा का यह कदम राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा इस बार मुस्लिम बहुल ओखला विधानसभा में अपना परचम लहरा पाती है.
ये भी पढ़ें: