ETV Bharat / entertainment

कब-कहां देखें बिग बॉस 18 फिनाले, कौन होगा विनर, कितनी है प्राइज मनी?, यहां जानें, क्या 'सिकंदर' की कास्ट करेगी धमाका? - BIGG BOSS 18 GRAND FINALE

बिग बॉस 18 को उसका अगला विनर मिलने जा रहा है. आइए जानते हैं आखिर कौन होगा शो का अगल विनर?

Bigg Boss 18 Grand Finale
कब और कहां देखें बिग बॉस 18 फिनाले (Show Poster/Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 18, 2025, 12:18 PM IST

हैदराबाद : साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर के बारे में चर्चा अब तेज हो गई है, खासकर जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फैंस फिल्म के एक्शन सीन्स और धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक से हैरान हैं. अब इस एक्साइटमेंट में और भी इज़ाफा होने वाला है, क्योंकि अटकलें हैं कि सिकंदर की टीम बिग बॉस सीजन 18 के ग्रैंड फिनाले में फिल्म का प्रमोशन करने आएगी.

खबरों के मुताबिक, बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ सिकंदर की कास्ट और क्रू भी ग्रैंड फिनाले में शामिल होगी. ये फिनाले एक यादगार इवेंट होने वाला है, जिसमें मस्ती से भरे पल देखने को मिल सकते हैं. फैंस को एक एनर्जी से भरी हुई शाम, हंसी-खुशी और सिकंदर की एक्शन से भरी दुनिया की झलकियां देखने का मौका मिलेगा.

ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्ट की गई और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई सिकंदर 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो सलमान खान की बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद की मच-अवेटेड वापसी है. फिल्म अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और रोमांचक कहानी के साथ भारतीय सिनेमा का एक बड़ा इवेंट बनने के लिए तैयार है.

कौन होगा विनर और प्राइज मनी?

बता दें, कल 19 जनवरी को बिग बॉस 18 को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. 15 हफ्ते चले बिग बॉस 18 में लड़ाई, झगड़ा, प्यार और दोस्ती का माहौल देखने को मिला है. शो का फिनाले कल रात कलर्स पर 9 बजे से शुरू होगा. वहीं, बिग बॉस 18 का खिताब जीतने वाले को 50 लाख कैश और चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी. हाल ही में ट्रॉफी की पहली झलक सामने आई थी. करणवीर मेहरा, विवियान डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दारंग और आईशा सिंह के बीच मुकाबला होगा. वहीं, विवियान डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

ये भी पढे़ं :

BB18: तू तू-मैं मैं पर उतरा घर का 'टाइम गॉड', इन कंटेस्टेंट्स से हुआ पंगा, देखें 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री की खास झलक - BIGG BOSS 18

BB18: नए टाइम गॉड के खिलाफ इन 2 घरवालों ने कर दी बगावत, प्यार की बगिया में खेल रहे ये कंटेस्टेंट्स - BIGG BOSS 18

'1000% ठीक हो जाओगी', बिग बॉस 18 में आईं कैंसर पेशेंट हिना खान से बोले सलमान खान, रोने पड़ीं एक्ट्रेस - HINA KHAN

हैदराबाद : साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर के बारे में चर्चा अब तेज हो गई है, खासकर जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फैंस फिल्म के एक्शन सीन्स और धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक से हैरान हैं. अब इस एक्साइटमेंट में और भी इज़ाफा होने वाला है, क्योंकि अटकलें हैं कि सिकंदर की टीम बिग बॉस सीजन 18 के ग्रैंड फिनाले में फिल्म का प्रमोशन करने आएगी.

खबरों के मुताबिक, बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ सिकंदर की कास्ट और क्रू भी ग्रैंड फिनाले में शामिल होगी. ये फिनाले एक यादगार इवेंट होने वाला है, जिसमें मस्ती से भरे पल देखने को मिल सकते हैं. फैंस को एक एनर्जी से भरी हुई शाम, हंसी-खुशी और सिकंदर की एक्शन से भरी दुनिया की झलकियां देखने का मौका मिलेगा.

ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्ट की गई और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई सिकंदर 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो सलमान खान की बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद की मच-अवेटेड वापसी है. फिल्म अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और रोमांचक कहानी के साथ भारतीय सिनेमा का एक बड़ा इवेंट बनने के लिए तैयार है.

कौन होगा विनर और प्राइज मनी?

बता दें, कल 19 जनवरी को बिग बॉस 18 को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. 15 हफ्ते चले बिग बॉस 18 में लड़ाई, झगड़ा, प्यार और दोस्ती का माहौल देखने को मिला है. शो का फिनाले कल रात कलर्स पर 9 बजे से शुरू होगा. वहीं, बिग बॉस 18 का खिताब जीतने वाले को 50 लाख कैश और चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी. हाल ही में ट्रॉफी की पहली झलक सामने आई थी. करणवीर मेहरा, विवियान डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दारंग और आईशा सिंह के बीच मुकाबला होगा. वहीं, विवियान डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

ये भी पढे़ं :

BB18: तू तू-मैं मैं पर उतरा घर का 'टाइम गॉड', इन कंटेस्टेंट्स से हुआ पंगा, देखें 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री की खास झलक - BIGG BOSS 18

BB18: नए टाइम गॉड के खिलाफ इन 2 घरवालों ने कर दी बगावत, प्यार की बगिया में खेल रहे ये कंटेस्टेंट्स - BIGG BOSS 18

'1000% ठीक हो जाओगी', बिग बॉस 18 में आईं कैंसर पेशेंट हिना खान से बोले सलमान खान, रोने पड़ीं एक्ट्रेस - HINA KHAN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.