नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह में महज एक सप्ताह का समय बचा है और इसे लेकर की जा रही तैयारियां भी अब अपने अंतिम चरण में है. जबकि समारोह में होने वाले परेड के लिए फूल ड्रेस रिहर्सल की भी शुरुआत हो चुकी है और यह रिहर्सल परेड 21 जनवरी तक जारी रहेगी. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. परेड के सुचारू संचालन के लिए स्पेशल ट्रैफिक अरेंजमेंट के तहत कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन के साथ प्रतिबंध भी रहेगा, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं.
दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक 21 जनवरी तक सुबह सवा 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परेड वाले रुट से दूर रहने की सलाह दी गई है. परेड के सुचारू संचालन के लिए स्पेशल ट्रैफिक अरेंजमेंट के तहत कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन के साथ प्रतिबंधित भी रहेगा. जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं. दिल्ली में चल रहे गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास को लेकर जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास को लेकर जारी ट्रैफिक एडवाइजरी 17, 18, 19, 20 और 21 जनवरी को लागू होगी.
ट्रैफिक से जुड़ी सभी पाबंदियां सुबह 10.15 से रात 12.30 बजे तक लागू रहेगी. जिन रास्तों पर मुख्य तौर पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा, उनमें शामिल है कर्तव्य पथ, रफी मार्ग क्रॉसिंग, जनपथ क्रॉसिंग, मानसिंह रोड क्रॉसिंग, सी-हेक्सागन. ट्रैफिक एडवाइजरी को मुख्य तौर पर रिहर्सल में कम से कम बाधा उत्पन्न करते हुए आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से इन दिनों के दौरान सहयोग करने की अपील की है.
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, हैंग ग्लाइडर, मानव रहित हवाई वाहन UAV और मानव रहित विमान प्रणाली UAS सहित सभी तरह की हवा में उड़ने वाली चीजों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ये भी पढ़ें :